रायपुर

योग दिवस पर सोमवार सुबह गास मेमोरियल ग्राउंड में होगा शिविर
20-Jun-2022 7:16 PM
योग दिवस पर सोमवार सुबह गास मेमोरियल ग्राउंड में होगा शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 जून। 21 जून को विश्व योग दिवस के अवसर पर पतंजलि योगपीठ द्वारा भाजपा के साथ संयुक्त रूप से देश के चुनिंदा 75 स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें रायपुर का भी चयन किया गया है।

छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र, सच्चे देशभक्त, प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायक शहीद वीर नारायण सिंह की स्मृतियों को सहेजते हुए भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला व पतंजलि योगपीठ के संयुक्त तत्वाधान में 21 जून को प्रात: 6 से 7: 30 तक गास मेमोरियल मैदान में योगाभ्यास कराया जाएगा। आयोजन को सफल बनाने विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक, खेल कूद समितियां, धार्मिक संगठन से संपर्क कर उन्हें आमंत्रित किया गया है।

कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन के लिए ई- रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में एक भाव व एकरूपता के लिए सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम स्थल को आजादी के 75 वे वर्षगांठ के प्रतीक स्वरूप 75 ध्वज से कार्यक्रम स्थल गॉस मेमोरियल ग्राउंड को सजाया जाएगा।

कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए भाजपा रायपुर जिला व पतंजलि योग समिति द्वारा संचालन समिति बनाई गई है। जिसमें जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी  के साथ, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के विशिष्ट प्रभारी संजय अग्रवाल कार्यक्रम संयोजक अमरजीत छाबड़ा  की नियुक्ति की गई है। शिविर में मुख्य रूप से पूर्व सीएम  डॉ रमन सिंह , संगठन महामंत्री पवन साय, रायपुर सांसद सुनील सोनी,पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल पूर्व मंत्री राजेश मूणत सहित प्रमुख पदाधिकारी सम्मिलित होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news