रायपुर

नशेडिय़ों के बीच फैला हथियारों का कारोबार, खंजर और गुप्ती टॉप लिस्ट में
20-Jun-2022 7:17 PM
नशेडिय़ों के बीच फैला हथियारों का कारोबार, खंजर और गुप्ती टॉप लिस्ट में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 जून। शहर में नशेडिय़ों के बीच धारदार हथियारों का कारोबार खूब चल रहा है। इसमें गुप्ती और खंजर जैसे जानलेवा हथियार धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं। पुलिस ने इन दिनों बटनदार चाकू के ऑन लाइन मार्केटिंग पर नजरें गाड़ी है। खबर के मुताबिक सायबर सेल की यूनिट ने अमेजन और फ्लीपकार्ड जैसी बड़ी कंपनियों को पत्र भी लिखा है। पत्र के माध्यम से ऑन लाइन बटनदार चाकू बेचने पर पाबंदी लगाने की बात कही है हालांकि चाकू के कारोबार को लेकर पूरी तरह से बैन लगाने कोई जवाब नहीं मिल सका है। शहर में इस वक्त जिस तरह के हालात है संदिग्धों की जांच पड़ताल में हर दिन चाकू बरामद हो रहे हैं। पिछले एक महीने के भीतर पुलिस ने अड्डेबाजों के खिलाफ अभियान चलाया है जिसमें से संदिग्धों के पास से धारदार चाकू बरामद हुए हैं। ज्यादातर आरोपी पुराने बदमाश निकले हैं। गुप्ती, खंजर और बटनदार चाकू बरामद हुए हैं। इंडिया मेड धारदार हथियारों को बदमाशों ने लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया है। हाल में पुरानी बस्ती, डीडी नगर इलाके में हुई कार्रवाई में भी बदमाश चाकू के साथ पकड़े गए हैं। बता दें तेलीबांधा इलाके में करीब एक महीने पहले पुलिस ने एक मकान में दबिश देकर हथियारों का जखीरा बरामद किया था। धारदार चाकू और तलवार पंजाब-हरियाणा से लाकर गुपचुप तरीके से बेचे जाने का खुलासा हुआ था। पंजाब के ही रहने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत जेल भेजा था।

धरपकड़ में सबसे

ज्यादा चाकूबाज

पुलिस के ऑपरेशन क्लीन अभियान में सबसे ज्यादा चाकूबाज ही पकड़े गए हैं। अड्डेबाजों के साथ शराबियों के जमावड़ा लगाने वाले जगहों में जांच दल की दबिश में संदिग्ध फंसे है लेकिन उनकी तलाशी लेने पर ज्यादातर लोगों से चाकू बरामद हुए हैं। आकड़े के मुताबिक पिछले तीन महीने के अभियान में 150 से ज्यादा चाकूबाज पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इसमें लगभग सभी पुराने बदमाश हैं।

500 से 3000 रुपये कीमत तय

बटनदार चाकू की ऑन लाइन मार्केटिंग में 5 सौ रुपये से 3 हजार रुपये तय है। चाकू रखने वाले शौकीनों के लिए ऑप्शन खुला हुआ है। रायपुर पुलिस ने ऑन लाइन चाकू की खरीदी करने वालों पर भी नजरें जमाते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है। गोली और गांजा के नशे में मस्त रहने वालों ने भी चाकू की ऑन लाइन बुकिंग की है, मुखबीर के खुलासे के बाद क्राइम ब्रांच ने उन्हें दबोचा है।

ऑनलाइन खरीदी करने वालों को पकड़ा

शहर में चाकूबाजों पर लगाता कार्रवाई कर रहे हैं। ऑन लाइन कारोबार करने वाली कंपनियों के साइट पर भी नजरें है। कई लोगों को ऑन लाइन चाकू खरीदने के बाद दबोचा।

- अभिषेक माहेश्वरी, एएसपी क्राइम

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news