रायपुर

25500 के छाते, क्रिकेट बाल चोरी कर बेचने ग्राहक तलाश रहे तीन युवक गिरफ्तार
20-Jun-2022 7:17 PM
25500 के छाते, क्रिकेट बाल चोरी कर बेचने ग्राहक तलाश रहे तीन युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 जून। पुरानी बस्ती पुलिस ने चुराए गए टेनिस बॉल,छाते को बेचने ग्राहक की तलाश कर रहे तीन युवकों को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है। इससे पहले पुलिस को मुखबीर ने  सूचना दी थी कि  तीन लडके छाता , एवं विक्की टेनिस क्रिकेट बाल को चोरी कर बेचने के लिये ग्राहक तलाश कर रहे है। इस पर  पेट्रोलिंग स्टाफ के साथ घेराबंदी तीनो लडको को घेरा। पूछताछ में लडक़ों ने  अपने नाम अनिल यादव उर्फ दददु   उम्र 29 वर्ष, उमेश साहु उर्फ भालु  उम्र 22 वर्ष निवासी खोखो पारा पंकज गार्डन के पास  पुरानी बस्ती और  लखन तिवारी पिता उम्र 22 वर्ष निवासी संतोषी चौक कुशालपुर का होना बताया। तीनो आरोपियों पूछताछ में बताया कि उमेश एवं अनिल गोलबाजार स्थित दुकान गोपाल ज्वेलर्स में काम करते हैं तथा गोपाल ज्वेलर्स का गोडाउन नवापारा फौव्वारा चौक से एक कार्टुन में रखे दो पेटी के अंदर 60 डिब्बा  360 नग विक्की टेनिस क्रिकेट बाल , 98 नग फोल्डिंग रंगीन और 10 नग नार्मल छाते विभिन्न रंग का कुल कीमती 25.500 रू के चोरी के सामान को लखन तिवारी के पास घर में रखना बताया।आरोपियों ने इनके  बिल प्रस्तुत नही किया।  इस पर आरोपियों  के विरूद्ध इस्तगासा धारा 41 ( 1 + 4 ) जा.फौ. 381 , 34 भादवि कायम कर  न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news