रायपुर

6 जून के प्रदर्शन से नाराज प्रशासन ने 3ट्रेन ड्रायवरों का किया तबादला
20-Jun-2022 7:18 PM
 6 जून के प्रदर्शन से नाराज प्रशासन ने 3ट्रेन ड्रायवरों का किया तबादला

परिवार सप्ताहभर से धरने पर, आरएसडी मे साइन ऑन के नाम परेशान किया जा रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 जून। तेरह सूत्रीय मांगों को पूरा करने के स्थान पर दपूमरे बिलासपुर जोन प्रशासन ने हड़ताली ड्राइवरों पर कार्यवाही कर रहा हैं। 6जून को जोन के सभी लोको पायलट इंजिन ड्राइवरों ने भूखे रहकर ट्रेने चलाते हुए प्रशासन का ध्यानाकर्षण किया था। पखवाड़े भर बाद भी इन मांगों पर कोई पहल नहीं की गयी हैं। इसके उलट जोन प्रशासन ने रायगढ़ के 3 लोको पायलट का तबादला दूरस्थ स्टेशनों में कर दिया हैं। ये तीनों एलआरसी के पायलट,संघ प्रमुख पदाधिकारी हैं। इसके विरोध मे लोको पायलट के परिवार एक सप्ताह से रायगढ़ स्टेशन पर धरने पर बैठे हुए हैं। बताया जा रहा है। कि डीआरएम बिलासपुर ने इन परिवारों को चर्चा के लिए बुलाया है। लेकिन परिजन तबादले निरस्त करने पर ही चर्चा करने की बात कही हैं। इधर रायगढ़ के बाद आरएसडी रायपुर में भी लोको पायलट को साइन ऑन के नाम पर परेशान किया जा रहा है। इन दोनों मुद्दों को लेकर लोको पायलटों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news