रायपुर

विष्णुदेव ने बघेल से पूछे पांच सवाल, कहा-क्यों नहीं हटा रहे कलेक्टर को
22-Jun-2022 9:39 PM
विष्णुदेव ने बघेल से पूछे पांच सवाल, कहा-क्यों नहीं हटा रहे कलेक्टर को

आखिर क्यों है कांग्रेस का हाल बेहाल- भाजपा

रायपुर, 22 जून। छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर पांच सवाल दागते हुए कहा है कि अब तक बड़ी बड़ी बातें करने वाले मुख्यमंत्री का हाल इतना बेहाल क्यों हो गया कि वे कह रहे हैं कि उनकी सरकार को अस्थिर करने केंद्र सरकार द्वारा फोन टेपिंग कराई जा रही है। साय ने कहा कि भूपेश बघेल बतायें कि अपने मंत्री द्वारा एक कलेक्टर को भ्रष्ट बताने पर अफसर या मंत्री दोनो के किसी को भी नही हटाया क्यों?
 साय ने कहा की केंद्र की भाजपा सरकार हमेशा संवैधानिक रूप से कार्य करती है परंतु छत्तीसगढ़ कांग्रेस को किस बात का भय सता रहा है?

 बघेल से पूछे  पांच सवाल---
1. भूपेश बघेल बताए कांग्रेस का कौन मंत्री,विधायक अनैतिक कार्य कर रहा है जिसका फोन टैप हो रहा है?

2. भूपेश बघेल सरकार फोन पर ऐसे कौन से कृत्य कर रही है, जिससे फोन टेप कर ब्लैकमेल करने का भय उन्हें सत्ता रहा है?

3.क्या भूपेश बघेल को अपने घर के भीतर (केबिनेट) से खतरा है ?यदि है तो वे ऐसे साथियों पर एक्शन क्यों नहीं ले रहे, जिनकी बातें उजागर होने पर भूपेश बघेल को अपनी सरकार अस्थिर होने का अंदेशा है?

4. भूपेश बघेल बतायें कि उनके प्रशासनिक सहयोगियों पर पहरेदारी बढ़ाने की वजह क्या है?

5. भूपेश बघेल बतायें कि अपने मंत्री द्वारा एक कलेक्टर को भ्रष्ट बताने पर अफसर या मंत्री दोनो के किसी को भी नही हटाया क्यों?

 साय ने कहा कि भूपेश बघेल से खुद अपनी सरकार सम्हल नहीं रही। पूरे राष्ट्र की तरह छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भी कई गुटों में बट चुकी है, कांग्रेस के लोग  एक दूसरे से नाराज़ चल रहे ,यह देख वे केंद्र सरकार पर ठीकरा फोड़ने की पटकथा लिख रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news