रायपुर

स्वीकृत नक्शे के विपरीत बनाया दो गोदाम, निगम ने किया सील
23-Jun-2022 5:27 PM
 स्वीकृत नक्शे के विपरीत बनाया दो गोदाम, निगम ने किया सील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 जून। जोन क्रमांक 10 के जोन कमिश्नर दिनेश कोसरिया के निर्देश पर जोन नगर निवेश विभाग के उपअभियन्ता लोचन चौहान एवं नगर निवेश विभाग पुलिस प्रशासन बल के कर्मचारियों ने आज दो गोदामों को सील किया।  जगजीवनराम वार्ड क्रमांक 53 के क्षेत्र में विजय जैन द्वारा लगभग 4 हजार वर्गफीट क्षेत्र में आवासीय नक्शा स्वीकृत करवाकर उसका व्यवसायिक उपयोग गोडाउन के रूप में नक्शा स्वीकृति के विपरीत किये जाने के प्रकरण में सम्बंधित वार्ड पार्षद की शिकायत एवं निदान 1100 की शिकायत सही पाये जाने एवं गोडाउन के रूप में उपयोग किये जाने से वहाँ के रहवासियों को निरंतर असुविधा होने पर गोडाउन को ताला लगाकर सीलबंद करने की कड़ी कार्यवाही अभियान चलाकर की गई। पूर्व में भी कई बार सम्बंधित गोडाउन के भूमि स्वामी विजय जैन को जोन 10 के नगर निवेश विभाग द्वारा इसे लेकर नोटिस दी गयी, किन्तु सम्बंधित भूमि स्वामी ने नक्शा विपरीत उपयोग पर कोई कार्यवाही नहीं की. आयुक्त के आदेशानुसार गोडाउन को ताला लगाकर सीलबंद कर दिया गया एवं वार्ड पार्षद द्वारा निदान 1100 में की गयी शिकायत का त्वरित निदान जोन के स्तर पर निगम मुख्यालय नगर निवेश उडऩदस्ता की टीम के साथ मिलकर किया गया. इसी प्रकार एक अन्य स्थान पर बाबू जगजीवनराम वार्ड क्रमांक 53 के क्षेत्र में श्री अजय माखीजा द्वारा ऑफिस हेतु नक्शा स्वीकृत करवाने के बाद से उक्त स्थान को व्यवसायिक रूप से गोडाउन के रूप में नक्शा स्वीकृति के विपरीत उपयोग किये जाने की निदान 1100 में की गयी शिकायत सही मिलने पर आज अभियान के तहत अजय माखीजा के नक्शा स्वीकृति के विपरीत व्यवसायिक रूप से उपयोग किये जा रहे गोडाउन को ताला लगाकर सीलबंद कर दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news