रायपुर

निगरानी बदमाश की हत्या, आरोपी तीन भाई, एक गूंगा- बहरा
23-Jun-2022 5:38 PM
निगरानी बदमाश की हत्या, आरोपी तीन भाई, एक गूंगा- बहरा

दो रात में एक सुबह गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 जून। चंगोराभाठा इलाके में निगरानी बदमाश राजा ठाकुर की हत्या हो गई है।राजा की हत्या तीन सगे भाईयों रामवतार साहू, रामू साहू किशोर साहू  ने डंडे से पीट- पीटकर की।

डी डी नगर पुलिस के अनुसार चंगोराभाठा झंडा चौक गली के पास तीन भाई रामअवतार साहू, रामु साहू और बितेश उर्फ किशोर साहू तीनो अपने घर के पास उसी मोहल्ले के रहने वाले दुर्गेश नामक लडक़े को गालियां दे रहे थे ?। इसी बीच मोहल्ले के ही राजा ठाकुर और सुनील साहू भी पहुंचे और तीनों भाइयों से क्या हुआ, क्यों गाली दे रहे हो कहने लगे।इस पर तीनों भाइयों और राजा ठाकुर- सुनील साहू के बीच झगड़ा हुआ। जिसमे रामअवतार, रामु और बितेश ने डंडे- पाइप तथा हाथ मुक्के से राजा ठाकुर और सुनील साहू से मारपीट की। इसमे राजा ठाकुर गंभीर रूप से घायल हुआ। मारपीट में गंभीर रूप से घायल राजा ठाकुर को सुनील साहू और राजा ठाकुर के परिजन जगन्नाथ अस्पताल ले गए जहां उसकी मृत्यु हो गयी।

घटना के प्रत्यक्षदर्शी सुनील साहू की रिपोर्ट पर थाना डीडी नगर में उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है प्रकरण के दो आरोपी रामावतार साहू एवं रामू साहू को पुलिस ने हिरासत में  ले लिया है । इनमें से रामू साहू गूँगा-बहरा है। एक अन्य आरोपी बितेश साहू की पता तलाश जारी है। इसे आज सुबह गिरफ्तार किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news