रायपुर

एमजीरोड नाईट चौपाटी में कचरा फैलाने वाले 25 ठेले खोमचे वालों से 14 हजार रूपये का जुर्माना वसूला
23-Jun-2022 5:39 PM
एमजीरोड नाईट चौपाटी में कचरा फैलाने  वाले 25 ठेले खोमचे वालों से 14 हजार रूपये का जुर्माना वसूला

रायपुर, 23 जून। निगम जोन क्रमांक 2 के स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जोन कमिश्नर विनोद पाण्डेय के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावनिया ने एमजी रोड में दबिश दी।  इंदिरा गाँधी वार्ड नम्बर 27 के तहत आने वाले राजधानी रायपुर के एमजीरोड की नाईट चौपाटी मेंखोमचे वालों के ठेलों की सफाई व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण  किया गया. इस दौरान 25 ठेले - खोमचे वालों के ठेलों में डस्टबिन नहीं रखे जाने एवं ठेले खोमचे का कचरा सडक़ मार्ग पर फेंका। इन पर 14 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया। इससे पहले बुधवार को देवेन्द्र नगर में  जूस  दुकान का आकस्मिक निरीक्षण वस्तुस्थिति की जानकारी लेने जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री रवि लावनिया की उपस्थिति में किया. निरीक्षण के दौरान  जूस दुकान के संचालक द्वारा दुकान का कचरा बाहर सडक़ पर फेंककर गन्दगी फैलाये जाने की जनशिकायत सही पायी गयी. जिस पर जोन कमिश्नर के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी ने जोन 2 स्वास्थ्य विभाग की ओर से सम्बंधित जूस दुकानदार पर तत्काल 1500 रूपये का जुर्माना उन्हें भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी देते हुए स्थल पर किया एवं प्राप्त जनशिकायत का जोन के स्तर पर त्वरित निदान किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news