रायपुर

समस्याओं के निराकरण के लिए 27 से महापौर-अफसर होंगे लोगों के दरवाजे
23-Jun-2022 8:15 PM
समस्याओं के निराकरण के लिए 27 से महापौर-अफसर होंगे लोगों के दरवाजे

रायपुर, 23 जून। गुरूवार को  महापौर  एजाज ढेबर एवं आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर राजधानीवासियों को सभी मूलभूत सुविधाएं सुविधाजनक ढंग से सुलभ कराने एवं उनसे प्राप्त शिकायतों एवं सुझावों के त्वरित निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। महापौर ने बताया कि मूलभूत सुविधाओं यथा पानी, बिजली, साफ-सफाई, सडक, राषन कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र, आश्रय निर्माण, संधारण कार्य, नल कनेक्शन, भवन अनुज्ञा, अवैध निर्माण संबंधी, मतदाता सूची आदि सेवाओं के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने के उद्देष्य से सभी 70 वार्डो में 27 जून से 5 अगस्त  के मध्य आयोजित मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम चलाया जाएगा।  महापौर एवं आयुक्त ने बैठक में शासन के आयुष्मान कार्ड से संबंधित आवेदनों का उसी दिन शत प्रतिषत संख्या में जनहित में निराकरण करवाने प्रशासनिक तैयारी पूर्व निष्चित करने निर्देशित किया। कार्यपालन अभियंता विद्युत को स्ट्रीट लाईट प्रबंधन, कार्यपालन अभियंता जल को पेयजल समस्या एवं अमृत मिशन के कार्यो की चुस्त, दुरूस्त प्रशासनिक व्यवस्था पूर्व निश्चित करने निर्देशित किया गया। आधार कार्ड एवं राशन कार्ड सहित जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र आदि मूलभूत कार्यो के स्थल पर त्वरित निदान कर लोगो को उपलब्ध कराने प्रशासनिक व्यवस्था देने निर्देश दिये गये। 

एजाज ढेबर एवं आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के तहत एक टीम संबंधित नियत वार्ड क्षेत्र एवं एक टीम संबंधित जोन में ड्यूटी पर लगवाना सुनिष्चित करने के निर्देश दिये। महापौर एवं आयुक्त ने निगम मुख्यालय सहित सभी 10 जोनो के अधिकारियों, कर्मचारियों को 27 जून से 5 अगस्त  तक कार्यालय में सुबह 10 बजे अनिवार्य रूप से ड्यूटी पर उपस्थित होना सुनिष्चित करने के निर्देश दिये। 

महापौर श्री एजाज ढेबर ने कहा कि मोर महापौर मोर द्वार आयोजन के दौरान फील्ड में यदि निगम अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कार्य को नहीं करने, घुमाये फिराये जाने एवं आमजनों को परेषान किये जाने की जनषिकायते मिली तो वे संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों की ऐसी स्थिति आने पर जवाबदेही तय करवाकर उनके विरूद्ध नियमानुसार अनुषानात्मक कार्यवाही करवाने में कदापि नहीं हिचकिचाएंगे। महापौर ने नगर निगम रायपुर से संबंधित सभी मूलभूत सुविधाएं आमजनों को त्वरित रूप से देने एवं जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण का कार्य कृत संकल्पित होकर करने का संकल्प लेने कहा। महापौर ने कहा कि शत प्रतिषत संख्या में मूलभूत सुविधाओं से संबंधित जनसमस्याओं का त्वरित निदान करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को श्रेष्ठ कार्य हेतु मुख्यमंत्री श्री भूपेष बघेल के करकमलों से सम्मानित किया जायेगा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news