रायपुर

टोनही का प्रकरण वापस न लेने पर परिवार को खत्म करने की धमकी दी, आरोपी गिरफतार
24-Jun-2022 9:13 PM
टोनही का प्रकरण वापस न लेने पर परिवार को खत्म करने की धमकी दी, आरोपी गिरफतार

रायपुर, 24 जून। तिल्दा पुलिस ने  महिला पर  केस वापस लेने का दबाव बनाने वाले आरोपी गिरफ्तार किया है। तिल्दा नेवरा  पुलिस ने आरोपी पर  धारा 294 , 427 , 456 , 506 भादवि  के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया कि ग्राम भूमिया निवासी महिला ने थाना आकर रिपोर्ट कराई  कि 19 जून की शाम 06:00 बजे करीब उसके पति एवं लड़का के साथ गांव के जितेन्द्र ठाकुर के द्वारा रास्ते से हटो कहकर गाली गलौज करने व पुराना केस वापस नहीं लेने पर धमकी दी।  अपने पति के द्वारा घर में आकर बताने व पति लड़का के पुनः खेत चले जाने के पश्चात शाम 07:00 बजे  घर पर प्रार्थिया जब अकेली थी। उसी समय आरोपी जितेन्द्र ठाकुर गाली गलौज करते हुए हाथ में लाठी लेकर फाटक को लात से मारकर जबरन घर में घुसा।और प्रार्थिया को बाहर निकल  तुम लोग केस को वापस नहीं ले रहे हो , वापस नही लोगे तो पूरे परिवार को जान सहित खतम करने की धमकी देते हुए परछी में लगे लाईट बल्ब को लाठी से मारकर तोड़ दिया। महिला  की रिपोर्ट पर आरोपी जितेन्द्र ठाकुर के विरुद्ध अपराध कायम कर आज गिरफ्तार किया गया है । पूर्व में प्रार्थिया द्वारा आरोपी जितेन्द्र ठाकुर के विरूद्ध  धारा 354 ( ग ) भादवि एवं छ 0 ग 0 टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम 2005 की धारा 05 के अपराध में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । इसी प्रकरण को वापस लेने का दबाव  बनाया जा रहा था । आरोपी जितेन्द्र ठाकुर को ज्यूडिशियल रिमांड पर  न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news