रायपुर

दिनभर 34 डिग्री तापमान के बाद राजधानी में रात बारिश
24-Jun-2022 10:19 PM
दिनभर 34 डिग्री तापमान के बाद राजधानी में रात बारिश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 जून।
पहले राजनांदगांव और फिर रायपुर में गरज चमक के साथ रात  तेज बारिश हुई। तेज हवाएं चलने से राजधानी के बड़े इलाके में बिजली गुल रही।मानसून प्रवेश के बाद गुरुवार सुबह से शुक्वार सुबह तक सर्वाधिक धमतरी जिले में बारिश दर्ज की गई। यहां 28 मिमी बारिश हुई। इसके बाद बस्तर, नारायणपुर और बीजापुर में हुई। जांजगीर जिले में पिछले 24 घंटे में बारिश हुई ही नहीं।इससे पहले शुक्रवार को रायपुर और मुंगेली सर्वाधिक गर्म रहे। यहां तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news