रायपुर

प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को स्मृति चित्र प्रदान कर फीता काट किया गृहप्रवेश
25-Jun-2022 6:17 PM
प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को स्मृति चित्र प्रदान कर फीता काट किया गृहप्रवेश

रायपुर, 25 जून। शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड क्रमांक 38 में पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत , पार्षद दीपक जायसवाल की उपस्थिति में वार्ड के स्थानीय प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के नवनिर्मित मकानो का फीता काटकर  गृह प्रवेश कराया। 

इस मौके पर  मूणत ने कहा कि गरीब के जीवन का सबसे बड़ा स्वप्न होता है उसके सर पर छत कल तक जिनके सरों पर छत नही थी कच्चे मकानों में रहने को विवश थे बरसात जैसे मौसम में जीना दुर्भर होता था छत टपकती थी प्रधानमंत्री ने ऐसे सभी परिवारों की चिंता की एवं अब सभी के सर पर छत है मुझे सुखद अनुभूति का आभास होता है जब हितग्रहियों से मिलता हूँ और वे खिले हुए चेहरे लेकर आत्मीय स्वागत करते हैं ।

पार्षद दीपक जयसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से आज 15 लाभान्वित परिवार जिनका नाम क्रमशः हितग्राहियों का नाम 1 कमल निषाद 2 शोभा चौहान 3 करन साहू 4सुशीला निषाद 5 त्रिवेणी निषाद 6 सीता यादव 7 मीना मनिकपुरी 8 सतीश गुप्ता 9 होरी लाल देवांगन 10 जागेश्वर देवांगन 11 रजनी देवांगन 12मंजु देवांगन 13कुंती कुम्हार 14 तरुण देवांगन 15 रमशिला महापात्राको इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री ओंकार बैस ,जिला उपाध्यक्ष बजरंग खंडेलवाल, आशीष अग्रवाल मीडिया प्रभारी राहुल राय , युवामोर्चा जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ताअशोक ठाकुर ,निर्मल ठाकुर,कृष्णा यादव,सुमन यादव, साहिल सोनकर,आशीष सावरकर,साजिद रजा,दीपमाला वासुदेव,कुंती सोनकर,अजित सेनापति,प्रदीप छुरा,सीमा साहू,उषा सोनी, शशि साहू,प्रभा भाने,अशोक निषाद,विमल साहू, हेमिन साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं स्थानीय निवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news