रायपुर

माओवादी अग्निपथ के विरोध में, कहा- बस्तर के युवा आगे आएं
25-Jun-2022 6:30 PM
माओवादी अग्निपथ के विरोध में, कहा- बस्तर के युवा आगे आएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 जून। माओवादी दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के प्रवक्ता समता ने प्रेसनोट जारी कर अग्निपथ योजना का विरोध किया है। एक बयान में कहा है कि  केंद्र सरकार द्वारा सैन्य बलों में भर्ती का किया बहिष्कार भारतीय सेना में भर्ती के ठेका पद्धति अग्निपथ के खिलाफ युवाओं के समर्थन किया जाता है।

केंद्र व राज्य सरकार में सरकारी विभागों के रिक्त पदों की भर्ती न करते हुए अस्थायी तौर पर ठेका प्रथा का किया विरोध, जो ठेका प्रथा में कार्यरत हैं स्थायीकरण करने की मांग को लेकर आंदोलन व्यापक करें। हर हांथ को काम, हर खेत को पानी का नारा बुलंद करने की मांग की है। बयान में उन्होंने कहा कि अग्निपथ  योजना के खिलाफ देश भर में जारी युवाओं के आंदोलन का समर्थन करती है और बस्तर संभाग के युवाओं का आह्वान करती है कि वह अग्निपथ विरोधी आंदोलनों में बढ़ -चढक़र हिस्सा लें। राज्य सरकारें एक ओर जन विरोधी नीतियों पर अमल करते हुए बेरोजगारी को बढ़ावा देती हैं और दूसरी ओर गरीबी और बेरोजगारी का नाजायज फायदा उठाते हुए युवाओं को पुलिस , अर्ध - सैनिक व सैन्य बलों में भर्ती करती केंद्र , है . केंद्र एवं राज्य के तमाम सरकारी विभागों में रिक्त पदों की भर्ती न करते हुए अस्थायी तौर पर ठेकाप्रथा , केजुअल एवं दैनिक वेतन भोगी पद्धतियों में कुछेक लोगों को शिक्षाकर्मी , शिक्षादूत , जनभागीदारी शिक्षक एवं कर्मचारियों के तौर पर नियुक्तियां दे रही हैं। स्थायी नौकरियों की तुलना में एक -चौथायी या एक - तिहाई वेतन ही ऐसे कर्मचारियों को दिया जाता है। यह न सिर्फ सरकारी विभागों में बल्कि सार्वजनिक उद्योगों में भी जारी है . इसे अग्निपथ के नाम पर सेना में भी शुरू किया जा रहा है ।

सरकारी नौकरियों में ठेका पद्धति को पूरी तरह बंद कराने, सभी विभागों में रिक्त पदों पर तुरंत स्थायी नियुक्तियां करने तथा अब तक जो ठेकाप्रथा के तहत कार्यरत हैं , उनका स्थायीकरण करने की मांग को लेकर आंदोलन को व्यापक बनावें. हर हाथ को काम- हर खेत को पानी का नारा बुलंद किया जाए . भारतीय सेना में अग्निपथ योजना के दो पहलू हैं . सैन्य भर्ती में ठेका पद्धति और सैन्य बलों का भगवाकरण– फासीवादीकरण और उन्हें संघर्ष इलाकों में तैनात कर हमारी पार्टी , पीएलजीए जनताना सरकारों को खत्म करने के लिए उपयोग करना . इसीलिए दक्षिण सब जोनल ब्यूरो बस्तर संभाग के युवाओं का आह्वान करती है कि वे अग्निपथ का बहिष्कार करें, उसे रद्द कराने के आंदोलनों में आगे आवें . दंडकारण्य में जारी वर्ग संघर्ष- जनयुद्ध को तेज कर आदिवासी अस्मिता अस्तित्व आत्मसम्मान एवं जल - जंगल - जमीन- संसाधनों को बचाने के लिए पीएलजीए में भर्ती होवें . समता प्रवक्ता दक्षिण सब जोनल ब्यूरो भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( माओवादी )

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news