रायपुर

महिला कोच में पुरूष यात्री, मजिस्ट्रेट चेकिंग में पकड़ाए, 1.70 लाख रूपए जुर्माना वसूला
25-Jun-2022 6:31 PM
महिला कोच में पुरूष यात्री, मजिस्ट्रेट चेकिंग में पकड़ाए, 1.70 लाख रूपए जुर्माना वसूला

रायपुर, 25 जून। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल के स्टेशनों पर रेलवे मजिस्ट्रेट ग्रिजेश प्रताप सिंह ने सहायक वाणिज्य प्रबंधक के साथ टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया।  इसमें 02 मेल एक्सप्रेस गाडिय़ों गोंडवाना एक्सप्रेस एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस मैं रायपुर से राजनंदगांव एवं राजनंदगांव से रायपुर के मध्य में चेकिंग की गई। इस अभियान में 323 मामलों से 1,70,735/- रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया।

स्टेशनों पर सेक्शन 155 के तहत दिव्यांग डिब्बा, सेक्शन 162  के तहत महिला डिब्बा, सेक्शन 145 के तहत न्यूसेंस,सेक्शन  147 के तहत अनाधिकृत रूप से प्रवेश , सेक्शन144 के तहत अवैध वेंडिंग, सेक्शन 156 के तहत ट्रेन के पायदान पर यात्रा के प्रकरण बनाए गए। सेक्शन 141के तहत अनधिकृत रूप से चैन पुलिंग के सभी केसों से लगभग 125 मामलों से ?50900 राजस्व प्राप्त हुआ

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news