रायपुर

नीति आयोग के नए सीईओ अय्यर से छत्तीसगढ़ को फायदे की उम्मीद
25-Jun-2022 6:34 PM
नीति आयोग के नए सीईओ अय्यर से छत्तीसगढ़ को फायदे की उम्मीद

रेरा चेयरमैन ढांड के बैचमेट हैं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 जून। नीति आयोग के नए सीईओ परमेश्वरन अय्यर से छत्तीसगढ़ को बड़े फायदे की उम्मीद है। वो चार बार यहां आ चुके हैं, और राज्य सरकार के कई अफसरों से उनकी अच्छी जान पहचान है। अय्यर ने एक बार छत्तीसगढ़ के स्वच्छता अभियान की तारीफ भी की थी।

आईएएस के 81 बैच के अफसर परमेश्वरन अय्यर 1 जुलाई से नीति आयोग के सीईओ का कार्यभार संभालेंगे। वे अमिताभ कांत की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 जून को खत्म हो रहा है।

यूपी कैडर के पूर्व आईएएस परमेश्वरन अय्यर, रेरा के चेयरमैन विवेक ढांड के बैचमेट है। वे श्री ढांड के सीएस रहते, और फिर बाद में चार-पांच दफा यहां आ चुके हैं। दोनों के बीच काफी बेहतर संबंध बताए जाते हैं। वल्र्ड बैंक में पोस्टिंग के दौरान परमेश्वरन यहां एक टीम लेकर आए थे तब श्री ढांड और अन्य अफसरों के साथ उनकी बैठक हुई थी। इसके बाद परमेश्वरन केंद्र सरकार में स्वच्छता विभाग के सचिव हुए। उस वक्त भी उन्होंने रायपुर आकर स्वच्छता मिशन को लेकर बैठक भी  ली थी।

एक अफसर ने ‘छत्तीसगढ़’ से चर्चा में बताया कि परमेश्वरन ने यहां स्वच्छता के लिए उठाए गए कदमों की तारीफ भी की। इसके बाद दो-ढाई साल पहले भी यहां आए थे, और उस समय जल जीवन मिशन के कार्यों की भी समीक्षा की थी। परमेश्वरन यहां आदिवासी इलाकों में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर भी काफी उत्सुक रहे हैं। यहां के अफसरों से व्यक्तिगत संबंध को देखते हुए यह उम्मीद जताई जा रही है कि नीति आयोग पिछड़े माने जाने वाले छत्तीसगढ़ के हितों के लिए कोई ठोस कदम उठा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news