रायपुर

रजनी को राशनकार्ड और बच्चों को मिलेगी स्कूल बस
25-Jun-2022 6:34 PM
रजनी को राशनकार्ड और बच्चों को मिलेगी स्कूल बस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर/ जशपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जशपुर के ग्राम पमशाला में भेंट-मुलाकात की। यहां उन्होंने ग्रामीणों से  योजनाओं का लाभ लेने की बात कही।मुख्यमंत्री ने यहां किसानों, मजदूरों और अन्य योजना के लाभान्वित हितग्राहियों से बातचीत की।हाट बाजार क्लिनिक योजना के बारे में जानकारी ले रहे हैं।यहां अपनी बात रखते हुए साजबहार के दीपक ने वन अधिकार पट्टा की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री ने दिया जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा।सितरेंगा के रजनी कुजूर ने कहा कि राशन कार्ड  के लिए आवेदन किया है, जिस पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को जल्द राशनकार्ड बनाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद स्कूल के बच्चों से की बात-चीत की।फरसाबहार आत्मानन्द स्कूल के छात्र नूतन कुमार ने बताया कि स्कूल में पढाई अच्छी होती है। स्कूल में लैब और लाइब्रेरी आदि की सभी सुविधाएं हैं। स्कूल में अभी 500 बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। बच्चों ने स्कूल दूर होने के कारण बस सुविधा की मांग की, मुख्यमंत्री ने कलेक्टर को बस की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अच्छी पैकेजिंग और प्रोसेसिंग से लघुवनोपजों का मूल्यवर्धन हो रहा है। सरकार लघु वनोपजों को प्रोत्साहन दे रही है, इससे लोगों को आर्थिक लाभ भी मिल रहा है। सबसे पहले जशपुर में ही महुआ से बनाया गया सेनेटाइजर, जिन्हे विदेशों तक भेजा गया।

सीएम की घोषणाएं

पमशाला हाईस्कूल का हायर सेकेंडरी में उन्नयन, फरसाबहार में सहकारी बैंक की शाखा, ग्राम कोलहेजहारिया प्री-पोस्ट मैट्रिक छात्रावास, पुलिस चौकी, तपकरा में नायब तहसीलदार कोर्ट, फरसा बहार के हाथी प्रभावित क्षेत्रों में हाई मास्क लाइट, फरसाबहार, पमशाला के 67 स्थानों पर देवगुड़ी के सौंदर्यीकरन के िलए दो करोड़ रूपए स्वीकृत।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news