रायपुर

सोशल ट्रेक पर सायबर पेट्रोलिंग, दर्जनभर आईडी ब्लैक लिस्टेड
27-Jun-2022 5:45 PM
सोशल ट्रेक पर सायबर पेट्रोलिंग, दर्जनभर आईडी ब्लैक लिस्टेड

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 जून। सोशल मीडिया में अश्लील पोस्ट करने वालों पर पुलिसिया कार्रवाई जारी है कि इस बीच अब शांति व्यवस्था भंग करने के उद्देश्य से पोस्ट करने वालों पर पुलिस ने नजरें जमा ली है। सोशल ट्रेक पर ऐसे लोग जो शहर में भ्रामक जानकारी फैलाकर शांति व्यवस्था भंग कर सकते हैं ऐसे लोगों की आईडी ब्लैक लिस्टेड करने क्राइम ब्रांच एंड सायबर यूनिट ने कवायद तेज कर दी है। खबर के मुताबिक पखवाड़ेभर के अंदर के लगभग पंद्रह लोगों की फेसबुक आईडी को ब्लॉक किया गया है। जिला विशेष शाखा की रिपोर्ट के बाद कुछ और  लोग भी चिन्हांकित किए गए हैं जिनके सोशल मीडिया की गतिविधियों पर पुलिस ने नजरें जमाई हुई है।  अधिकृत तौर पर पुलिस न फेसबुक आईडी धारकों को खुलासा नहीं किया है लेकिन इन लोगों को सर्विलांस में जरूर रखा गया है। एक करीबी सूत्र की मानें तो आने वाले दिनों में ये लोग सोशल मीडिया में ऐसी टिप्पणी कर सकते हैं जिसकी वजह से कानून व्यवस्था भंग हो सकती है। संवेदनशील इलाकों में स्थिति गंभीर है ऐसे में पुलिस ने अभी से सोशल ट्रेक पर कमर कस ली है। सायबर पेट्रोलिंग अभियान में कई ऐसे लोगों के भी पोस्ट सामने आए हैं जिसमें फेक आईडी का इस्तेमाल किया गया है। जिस फोन नंबरों के जरिए आईडी बनाया गया है पुलिस अब उन नंबरों की तफ्तीश में जुटी हुई है। एंटी क्राइम एंड सायबर सेल बनने के बाद एक विशेष दस्ते को सोशल मीडिया की एक्टिविटी पर नजर रखने के लिए कहा गया है। सायबर क्राइम रोकने के मामले में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल भी सख्त हैं।

फेक आईडी से वसूली तक

 नामचित राजनेताओं और अफसरों के नाम पर वसूली की कोशिश हुई है। फेसबुक में फेक आईडी के जरिए भी सायबर ठगों ने आर्थिक अपराध को अंजाम देने की कोशिश की है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के नाम से भी वसूली की कोशिश करने का मामला पुलिस तक पहुंचा है। इसके पहले लोगों की आईडी हैक करने के बाद उनके नाम से परेशानी बताकर फ्रेंडलिस्ट में शामिल होने वालों को मैसेज भेजकर पैसे खाते में भेजने की दर्जनभर मामले सायबर सेल के पास पहुंचे हैं।

अश्लील पोस्ट करने वालों पर अब सीधे एफआईआर

जिले में एनसीआरबी की रिपोर्ट के बाद अभी तक 20 से ज्यादा मामलों में अश्लील पोस्ट करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। फेसबुक और उसे ऑपरेट कर रहे फोन नंबरों के आधार पर अब आरोपियों की तलाश की जा रही है। नेशनल क्राइम रिकार्ड ब्योरो की रिपोर्ट मिलने के बाद अभी भी 30 से ज्यादा मामलों में जांच पड़ताल चल रही है। जिला सायबर यूनिट के अलावा स्टेट सायबर थाना से भी मामलों की जांच चल रही है।

सायबर यूनिट सक्रिय

फेसबुक में भ्रामक जानकारी फैलाने वाले और ठगी करने वाले गिरोह की पहचान कर लगातार कार्रवाई चल रही है। सायबर क्राइम के मामले में स्पेशल यूनिट सक्रिय है। फेक आईडी बनाने वालों की भी जांच चल रही है।

- अभिषेक माहेश्वरी,

एएसपी क्राइम एंड सायबर यूनिट

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news