रायपुर

10-12वीं में फेल 40 हजार से अधिक छात्रों को मिलेगा साल बचाने का मौका
28-Jun-2022 5:49 PM
10-12वीं में फेल 40 हजार से अधिक छात्रों को मिलेगा साल बचाने का मौका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 जून। कोरोना काल में दो साल तक ऑनलाइन परीक्षा लेने के बाद इस वर्ष ऑफलाइन बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया। सेंटरों में आयोजित होने वाली दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में 40 हजार से अधिक परीक्षार्थी फेल हो गए । अब इनका साल बचाने माध्यमिक शिक्षा मंडल ने नई पहल की है । फैल छात्रों को सितंबर में होने वाले ओपन स्कूल की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल करवाया जाएगा। जिसका रिजल्ट भी जल्द ही घोषित होगा ताकि परीक्षार्थी अपनी आगे की पढ़ाई कर सके ।

सेंटरों में होने वाली परीक्षा में इस वर्ष दसवीं बोर्ड में 15 हजार 983 व बारहवीं बोर्ड में 34 हजार 199 परीक्षार्थी फेल हो गए है । इनके लिए ओपन स्कूल द्वारा सितंबर में आयोजित होने वाली परीक्षा में अवसर दिया गया है । छात्र 15 जुलाई तक अधिकृत सेंटरों में जाकर आवेदन फार्म भर सकते हैं। सेंटरों की जानकारी उन्हें डब्लूडब्लूडब्लू डॉट एसओएस डॉट सीजी डॉट एनआईसी डॉट इन में मिलेगी । परीक्षा फार्म भरने वाले छात्रों को सितंबर की परीक्षा में शामिल किया जाएगा । और यदि छात्र उसमे भी फेल होते है तो उन्हें ओपन स्कूल द्वारा आगे होने वाली परीक्षाओं में भी शामिल किया जाएगा ।

दसवीं की मुख्य परीक्षा में कुल 3 लाख 63 हजार बच्चों में परीक्षा दिलाई थी जिसमें से 15 हजार बच्चे पूरक आये थे। वहीं 12वीं में 2लाख 87 हजार बच्चें परीक्षा में शामिल हुए थे जिनमें से 34हजार बच्चें पूरक आये थे।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news