रायपुर

अंतिम तिथि के दो दिन पहले जारी हुआ होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन...!
29-Jun-2022 9:26 PM
अंतिम तिथि के दो दिन पहले जारी हुआ होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन...!

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 जून। स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट केटरिंग टेक्नोलॉजी एण्ड एप्लाईड न्यूट्रीशन नवा रायपुर के शैक्षणिक सत्र 2022-23 में सीधे बीएससी , हॉस्पिटेलीटी एण्ड होटल एडमिनिस्ट्रेशन के तीन वर्षीय पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष ( 60 सीट ) एवं तीन डिप्लोमा कोर्स 1. डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन ( 60 सीट ) 2. डिप्लोमा इन फूड एण्ड बेवरेज सर्विसेस ( 40 सीट ) एवं 3 डिप्लोमा इन हाउसकीपिंग कोर्स ( 40 सीट ) में प्रवेश के लिए  30 जुलाई तक  ऑनलाईन / ऑफलाईन आवेदन आमंत्रित किये गए है । यानी केवल दो दिन ही रह गए हैं।

राज्य के वे छात्र जो होटल प्रबंधन के विषयों पर तीन वर्षीय स्नातक डिग्री करने के इच्छुक है एवं एनसीएचम जेईई परीक्षा में किसी कारण से उपस्थित नहीं हो पाए है वे भी शैक्षणिक सत्र 2022-23 में डिग्री कोर्स के प्रथम वर्ष में सीधे प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं । डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12 वी उत्तीर्ण ( विज्ञान / कला / वाणिज्य एवं अन्य विषय ) एवं एक विषय अंग्रेजी अनिवार्य है । डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए सामान्य वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आयु सीना 25 वर्ष एवं अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु आयु सीमा 28 वर्ष निर्धारित है । उपरोक्त डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स हेतु विस्तृत विज्ञापन , नियम शर्ते , शैक्षणिक अर्हता आवेदन पत्र एवं शैक्षणिक शुल्क तथा ऑनलाईन आवेदन करने की सुविधा एवं विस्तृत जानकारी वेबसाईट 222.द्बद्धद्वह्म्ड्डद्बश्चह्वह्म्.ष्शद्व पर एवं इंटीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट , केटरिंग टेक्नालॉजी एण्ड एप्लाईड न्यूट्रीशन सेक्टर -40 , उपरवार , नवा रायपुर से तथा दूरभाष क्रमांक 0771-2872411 / 2900302 से प्राप्त की जा सकती है ।  इससे पहले वर्ष 2021-22 के सत्र में यहां से उत्तीर्ण 70 लोगों को राजधानी के बड़े होटलों में प्लेसमेंट मिल चुका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news