रायपुर

वाशिंग पावडर पेकिंग कराने के नाम पर महिला समूह से धाखाधड़ी
29-Jun-2022 9:29 PM
 वाशिंग पावडर पेकिंग कराने के नाम पर महिला समूह से धाखाधड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 जून। राखी गांव नवा रायपुर में महिला समूह से वाशिंग पावडर पेकिंग कराने के नाम पर धोखाधड़ी का केस सामने आया है। महिलाओं के द्वारा सूचना देने के बाद पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। आरोप है कि वाशिंग पावडर पेक कराने के नाम पर राम सरण टंडन ने महिला समूह के साथ 2 लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी की। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने राखी गांव में स्व सहायता महिला समूह में रेणुका साहू व अन्य लोगों से संपर्क किया था। आरोपी ने समूह को पैकिंग का काम दिलाने के बहाने झांसे में ले लिया। समूह को दो लाख रुपये से ज्यादा का काम देकर बाद में पैसे का भुगतान नहीं किया। इस तरह से आरोपी ने महिला समूह को भरोसे में लेकर धोखाधड़ी की। पुलिस ने प्रारंभिक सूचना मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।

ओटीपी पूछकर खाते से रकम गायब: शहर में एक बार फिर सायबर फ्राड का मामला सामने आया है। अज्ञात शख्स ने खुद को कोटक महिंद्रा बैंक का कर्मचारी बताकर अजीत करवाड़े निवासी राजेंद्र नगर को शिकार बना लिया। अजीत से फोन में संपर्क करते हुए अज्ञात ठग ने पहले ओटीपी जनरेट करवाया और इसके बाद उसके खाते से तीन किस्तों में 75 हजार रुपये गायब कर दिया। इस तरह से फोन में सायबर फ्राड की घटना को अंजाम दिया। पुलिस आरोपी की पतासाजी कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news