रायपुर

व्यापम की एमएससी और बेसिक नर्सिंग परीक्षाएं 3 से
29-Jun-2022 9:30 PM
व्यापम की एमएससी और बेसिक नर्सिंग परीक्षाएं 3 से

रायपुर, 29 जून। छत्तीसगढ़ व्यापमं की ओर से आयोजित एमएससी नर्सिंग (एमएससीएन22) एवं पोस्ट बेसिक नर्सिंग (पीबीएन2) की प्रवेश परीक्षा 3 जुलाई को होगी। प्रथम पाली में एमएमसी नर्सिंग (एमएससीएन22) की प्रवेश परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक 7 परीक्षा केन्द्रों में एवं द्वितीय पाली में पोस्ट बेसिक नर्सिंग (पीबीएन2) की प्रवेश परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक 8 परीक्षा केन्द्रों में संचालित की जाएगी। कलेक्टर ने परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर रूचि शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। अपर कलेक्टर ने बताया कि प्रथम पाली में 2422 परीक्षार्थी एवं द्वितीय पाली मे 2746 परीक्षार्थी पराक्षा में शामिल होंगे।  सभी परीक्षार्थियों एवं अधिकारियों-कर्मचारियों को कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news