रायपुर

एक्सिस बैंक घोटाला: तीन और गिरफ्तार, 3 करोड़ 52 लाख रुपए बरामद, एनजीओ को नोटिस
29-Jun-2022 9:34 PM
एक्सिस बैंक घोटाला: तीन और गिरफ्तार, 3 करोड़ 52 लाख रुपए बरामद, एनजीओ को नोटिस

गुजरात और बैंगलोर से आरोपियों को लेकर पहुंची पुलिस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 जून। मुजगहन स्थित एक्सिस बैंक घोटाले में पुलिस ने तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी की है। आरोपियों के पकड़े जाने के बाद उनके पास से दो करोड़ रुपये से ज्यादा बरामद किया गया। एक करोड़ 18 लाख रुपये होल्ड कराया गया। 16 करोड़ रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी के केस में पुलिस ने अभी तक तक चार करोड़ रुपये से भी ज्यादा की बरामदगी कर ली है। पुलिस को आशंका है कि देश के दूसरे राज्यों से भी कुछ और चेहरों के नाम सामने आ सकते हैं। रायपुर के ही एक एनजीओ संचालिका को नोटिस देकर तलब किया गया है। पुलिस का कहना है एनजीओ के खाते में रुपये भेजे गए थे। अभी एनजीओ संचालिका शहर के बाहर है।

बुधवार को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने एक्सिस बैंक घोटाले में बड़ा खुलासा करते हुए तीन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी। हैदराबाद से सत्यनारायण वर्मा उर्फ सतीश वर्मा  निवासी फ्लैट नंबर जी/2 एस आर एवेन्यू निजाम पेट रोड हैदराबाद ा मेडक तेलंगाना तथा सांई प्रवीण रेड्डी  निवासी उपर वल्ली फ्लैट नंबर 503 परमारेड्डी डायमण्ड एवेन्यू थाना राजेन्द्र नगर जिला राजेन्द्र नगर तेलंगाना को हैदराबाद से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड में रायपुर लाया गया। आरोपी श्रीनिवास राव को बैंगलोर से पकड़्ा गया। इस तरह से तीन मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की। अभी तक मामले में आठ आरोपी पकड़े जा चुके हैं। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया, जल्द ही एनजीओ की भूमिका को लेकर जांच तय की जाएगी। संलिप्तता पाए जाने पर संचालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि इस मामले में प्रार्थी बी आनंद कलस्टर हेड एक्सिस बैंक रायपुर ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराया था। छ.ग. राज्य कृषि मण्डी बोर्ड के बैंक खाता क्रमांक 900010025774139 जिसमें सतीश वर्मा एवं चन्द्रभान सिंह ने अपने सहयोगी अन्य लोगों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से चेक बुक जारी कराकर, चेक बुक के माध्यम से फर्जीवाड़ा किया। शिकायत मिलने के बाद बैंक खातों की जानकारी ली गई। इसके बाद आरोपियों की धरपकड़ तेज है। प्रकरण में 05 आरोपियों को रायपुर/दुर्ग, 02 आरोपियों को हैदराबाद तथा 01 आरोपी को बैंगलोर से इस प्रकार प्रकरण में अब तक कुल 08 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

गुजरात-मुंबई में पुलिस टीम का डेरा

प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी के लिए अलग-अलग टीमें राज्य के बाहर तैनात है। टीम को मुम्बई, गुजरात एवं अन्य कई राज्यों में रवाना किया गया है। पुलिस की पतासाजी में 11 बैंक खातों का इस्तेमाल कर फर्जीवाड़ा को अंजाम दिया गया है। सभी खाते अलग-अलग शहरों से संबंध रखते हैं। अब खातेदारों की जांच के लिए टीम रवाना किया गया है।

एक ही खाते में चार करोड़ का हिसाब

आरोपी के श्रीनिवास राव निवासी वैश्वनी नक्षत्र डोर नंबर 1002 रेलवे स्टेशन के पास डूंगरपुर रोड थाना यशवंतपुर बैंगलोर (कनार्टक) को गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया है। आरोपी के बैंक खाता में कुल 04 करोड़ 48 लाख रूपये स्थानांतरित का हिसाब मिला। एक ही खाते में बड़ी रकम की जानकारी मिलने के बाद आरोपी को दबोचा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news