रायपुर

जुलाई में 8 दिन बंद रहेंगे बैंक, एटीएम ही सहारा
30-Jun-2022 5:58 PM
जुलाई में 8 दिन बंद रहेंगे  बैंक, एटीएम ही सहारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 जून। जुलाई महीने की शुरुआत होने वाली है. बैंक कर्मचरियों के लिए यह महीना अपने परिवारजनों के साथ समय बिताने के लिए शानदार साबित होगा।पूरे देश के अलग-अलग हिस्सों में इस महीने कुल 14 दिन बैंकों का कामकाज बंद रहने वाला है? छत्तीसगढ़ में कुल 8  दिन बैंक बंद रहेंगे। लेकिन एटीएम से लेन देन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस माह में रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। रिजर्व बैंक के कैलेंडर के अनुसार, इस महीने वीकेंड के अलावा 8 दिन बैंकों की छुट्टियां रहने वाली है।जुलाई  की शुरुआत ही छुट्टियों से हो रही है। बैंकों की पहली छुट्टी 1 जलाई को ही रथ यात्रा/कंग यात्रा के मौके पर होगी। बता दें कि यह छुट्टी पूरे देश में नहीं होगी। इस दिन सिर्फ भुवनेश्वर और इम्फाल सर्किल के बैंक बंद रहेंगे. जुलाई में बैंकों की दूसरी छुट्टी पहले ही सप्ताह में 3 तारीख को होगी। इस दिन रविवार के साप्ताहिक अवकाश के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।

इन तिथियों में बंद रहेंगे

रविवार (03,10,17,24,31 जुलाई को रविवार है)

09 जुलाई-दूसरा शनिवार/बकरीद (पूरे देश में)

11 जुलाई- ईदुल अजहा (पूरे देश में)

23 जुलाई- चौथा शनिवार

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news