रायपुर

प्रतिभावान बेटियों का सम्मान
02-Jul-2022 3:38 PM
प्रतिभावान बेटियों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धरसींवा, 2 जुलाई।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान को सफल बनाने के लिए प्रदेश सयोजक अंजय शुक्ला के नेतृत्व में धरसींवा के मंगलभवन में  प्रतिभावान बेटियों का विशाल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस अवसर पर शिक्षा व स्वास्थ्य के साथ साथ खिलाडिय़ों व महिला मीडिया कर्मियों सम्मान किया गया

।इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष श्री धरम लाल कौशिक ने फोन के माध्यम से सभा को सम्बोधित कर सम्मानित हुए बेटियों को बधाई दिए।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के ब्रांड एम्बेसडर सुश्री मोना सेन, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मोती राम साहू व भाजपा मंडल धरसींवा, खरोरा एवं विधान सभा मंडल के कार्यकर्ता सहित आसपास के ग्रामीण उपस्थित।

 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ समिति के द्वारा प्रतिभावान बेटियो, मितानिनों,स्वास्थ्य कर्ता, खिलाडिय़ों सहित अन्य क्षेत्रों में प्रदेश की मान बढ़ाने वाली बेटियो का विशाल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत धरसींवा निवासी दुर्गावती थवाईत की नवजात पुत्री की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुवात हुए। कार्यक्रम के मुख् अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री मोतीलाल साहू,वरिष्ठ नेत्री सुश्री मोना सेन,पार्टी सयोजक श्री अंजय शुक्ला के नेतृत्व में कार्यक्रम की शुरुवात हुई।

कार्यक्रम में लगभग 60 बेटियों का श्रीफल व साल व प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया वही खरोरा मण्डल में 56 प्रतिभागियों का सम्मान किया गया।

आइए हम कन्या के जन्म उत्सव मनाए—मोतीलालल
सम्मान समारोह के अवसर पर मुख्यतिथि श्री मोती लाल साहू ने कहा कि आइए कन्या के जन्म का उत्सव मनाएं। हमें अपनी बेटियों पर बेटों की तरह ही गर्व होना चाहिए। मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि अपनी बेटी के जन्मोत्सव पर आप पांच पेड़ लगाएं।ज्ज्इस अवसर श्री साहू ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से पूरे जीवन-काल में शिशु लिंग अनुपात में कमी को रोकने में मदद मिलती है और महिलाओं के सशक्तीकरण से जुड़े मुद्दों का समाधान होता है। यह योजना तीन मंत्रालयों द्वारा कार्यान्वित की जा रही है अर्थात महिला और बाल विकास मंत्रालय, स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय तथा मानव संसाधन मंत्रालय।

 हर क्षेत्र में बेटियो को प्रोत्साहित करेंगे—अंजय शुक्लाा
छत्तीसगढ़ के सयोजक श्री अंजय शुक्ला ने कहा कि बेटियो का सम्मान करना एक सौभाग्य की बात होती है हम लगातार इस तरह के आयोजन कर बेटियो को प्रोत्साहित करेंगे वही इस अभियान के तहत देश भर में बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए एवं उनको प्रोत्साहित करने के लिए यह अभियान तेजी से चलाया जा रहा है।श्री शुक्ला ने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में पुरुषों से बराबरी कर के चल रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री रमन और नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने दिया शुभकामनाएं
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के इस सम्मान समारोह में आये सभी प्रतिभागियों को पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष श्री धरम लाल कौशिक ने मोबाइल फोन के माध्यम से सभी को शुभकामनाएं दिए और कहा कि आज बेटियों का सम्मान हो रहा है यह हमारे लिए गौरव की बात है। इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश सयोजक श्री अंजय शुक्ला को उनके जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने केक काटकर जन्म दिन मनाया इस अवसर पर बधाई देने वालो का तांता लगा रहा।

पुराने भाजपा  कार्यकर्ताओं की हुई मिलन,,,छलके दर्द,,
बता दें कि भाजपा में पिछले कई वर्ष से अपने आप को छले महसूस करने वाले कार्यकर्ताओ को इस बार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ समिति ने आमंत्रित कर मंच में सम्मान दिए तो पूर्व वयोवद्ध कार्यकर्ताओं की आंखे छलक उठी और जम कर खुशियां मनाई।
इनकी रही उपस्थिति—जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव मनवा कुर्मी समाज के अध्यक्ष दशरथ लाल वर्मा  भुवन साहू अशोक साहू , योगेश साहू तारकेश्वर वर्मा चंदू साहू अदिवक्ता दिनेश पांडे ईश्वर पटेल नीलकंठ आदिल ध्रुव कुमार वर्मा केशव वर्मा राजेन्द्र पूरी गोस्वामी मिथलेश वर्मा जनक निषाद महेंद्र तिवारी  जी ,अरविंद ठाकुर,सुनील शर्मा, यादव,मण्डल महामंत्री कौशल साहू,महामंत्री पुरुषोत्तम यादव,उपाध्यक्ष भूपेंद्र कसार,चुम्मन सिंह चौहान, युवा मोर्चा अध्यक्ष टीनू कांत वर्मा, रामखिलावन वर्मा,जनक लोधी,नोहर वर्मा, बंटी शर्मा,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हेमन्त वर्मा, जिला सयोजक राघवेंद्र साहू,सह सयोजक दुर्गा थवाईत,पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्याम लाल वर्मा,नीलकंठ आदिल,महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रूखमणी शिवारे,हेमिन बाई,पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्पा बंजारे,किरण साहू,अंजली गुप्ता,प्रदीप जाधव,प्रदीप थवाईत,चंद्रकांत साहू  विकाश शर्मा अजय देवांगन मोहन सेन डेविड बंजारे केदार वर्मा ओम प्रकाश वर्मा  शरद वर्मा निहाल वर्मा मोहरचंद जैन वही खरोरा मण्डल के छगन यादव मंडल उपाध्यक्ष ,घनश्याम चंद्राकर मंडल महामंत्री, सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं  की भारी भीड़ उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news