रायपुर

चने से भरी गाड़ी समेत चालक लापता, कारोबारी को 24 लाख का फटका, शिकायत पर थाना में जुर्म दर्ज
02-Jul-2022 5:37 PM
चने से भरी गाड़ी समेत चालक लापता, कारोबारी को 24 लाख का फटका, शिकायत पर थाना में जुर्म दर्ज

अमानत में खयानत करने वाले चालक की तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 जुलाई। उरला क्षेत्र में चने से भरी ट्रक को गायब कर चालक ने कारोबारी को तगड़ा झटका पहुंचाया है। चालक ने यूपी जाने के बहाने कारोबारी के 878 कट्टा चने की बोरियां कीमत करीब 24 लाख रुपये गायब कर दी। गंतव्य स्थल रवाना होने के बाद जब चालक ने संपर्क काट लिया तब मामले का खुलासा हुआ। कारोबारी ने बताया आरोपी चालक बताए हुए पते पर नहीं पहुंचा। इस तरह से उसने अमानत में खयानत की बड़ी वारदात को अंजाम देकर नुकसान पहुंचाया।

शनिवार को पुलिस ने कारोबारी अनिल अग्रवाल की रिपोर्ट पर ट्रक क्रमांक यूपी 53 ईटी 8555 के चालक और उसके सहयोगी के खिलाफ धारा 407 के तहत अपराध दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया अनाज कारोबारी अनिल ने यूपी में एनएफईडी में छत्तीसगढ़ से यूपी सरकार को चना सप्लाई टेंडर ले रखा है। इसी टेंडर की शर्तों को पूरा करने के लिए चने का बड़ा स्टॉक 25 जून को रावर्टगंज जिला सोनभद्र के लिए रवाना किया था। चालक को 28 जून को रावर्टगंज पहुंचना था लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा। इस दौरान अनिल को जानकारी होने पर उसने चालक से संपर्क की कोशिश की। चालक और सहयोगी दोनों ने संपर्क काट लिया। चालक ने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया। भेजे गए 438.70 क्विंटल चना को अमानत मे खयानत कर लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया। कारोबारी अनिल देवेंद्र नगर में रहते हैं। आरोपी वाहन चालक से  ट्रक शिव रोडवेज ट्रांसपोर्ट नगर रावाभाठा के बताने पर संपर्क साधा गया था।

एक बार संपर्क होने पर कर दिया गुमराह

कारोबारी का कहना है, ट्रक ड्रायवर से दिनांक 28 जून को आखिरी बार फोन में संपर्क हुआ था। चालक ने बताया, कि ट्रक लखनपुर में खराब हो गया है। वह अब 28 के बजाए 29 जून को पहुंचेगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वाहन खराब होने की जानकारी देने के बाद से चालक ने फोन बंद कर दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news