रायपुर

राजधानी बंद: आधे दिन का बंद शत-प्रतिशत सफल
02-Jul-2022 5:45 PM
राजधानी बंद: आधे दिन का बंद शत-प्रतिशत सफल

बजरंग दल, भाजपा नेता बंद कराते घुमते रहे, कांग्रेस ने कहा बंद अनुचित

सुबह 4 बजे चाय के शौकीन रहे मायूस, पेट्रोल पंप, स्कूल और बैंक भी बंद रहे, करोड़ों का व्यवसाय प्रभावित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 जुलाई। उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में पूरे छत्तीसगढ़ में बंद का असर मिला-जुला रहा। चेबंर ऑफ कामर्स ने दोपहर 2 बजे तक के लिए बंद का फैसला किया था सो आधे दिन बंद सफल रहा। बजरंग दल और भाजपा कार्यकर्ता बाईक रैली निकालकर बंद कराया गया। राज्य के सरकारी दफतर भी शनिवार होने के कारण बंद रहे। राजधानी में बंद सफल रहा। शहर के सभी प्रमुख इलाके बंद रहे। इसमें बैक भी शामिल रहे। इस वजह से करीब सात सौ करोड़ रूपए का बैंकिगं ट्रांजेक्शन प्रभावित रहा । सभी बैंकों के शटर बंद रहे। और स्टाफ वहां बैठकर 2बजे तक का इंतजार करते रहे। बैंक की जो शाखाएं खुली दिखी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बंद कराया। इसी तरह सभी निजी स्कूलों ने शुक्रवार रात को ही बंद के चलते छुटटी की घोषणा कर दी थी। इस बंद से फल-सब्जी,दूध व्यवसाय,अस्पताल और मेडिकल स्टोर्स को छूट दी गयी थी। दोपहर 2 बजे तक भाटागांव बस स्टैण्ड से  एक भी बस रवाना नहीं हुआ।

बाइक और वाहनों में घुमते कार्यकर्ता,उदयपुर के दिवंगत कन्हैयालाल को श्रद्धांजलि देने बंद करने की अपील करते जा रहे थे। इससे पहले बजरंगदल और भाजपा के कार्यकर्ता सुबह जयस्तंभ चौक पर एकत्रित हुए नारेबाजी की और  शहर अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, संजय श्रीवास्तव के नेतृत्व में फिर बंद कराने निकले। पूर्वाहन 11 बजे भाजपा नेता बजरंग दल खंडेलवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ता का दूसरा समुह बंद कराने निकला। चेंबर नेताओं ने बंद को शांतिपूर्ण रहने पर प्रसन्नता जताई । चेंबर अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि इस बंद से प्रदेश में व्यवसाय पर बड़ा असर नहीं पड़ा। क्योंकि मार्केट दोपहर के बाद ही उठता है। बैंक के सुत्रों के मुताबिक सात सौ करोड़ के लेनदेन पर असर पड़ा है। कांग्रेस मीडिया प्रमुख सुशील आनंदशुक्ला ने इस बंद को अनुचित बताया । उन्होंने कहा कि हत्याकांड निंदनीय है। लेकिन भाजपा इसे लेकर राजनीति कर रही है।

फल की छीना झपटी भी

बंद कराने निकले एक समुह ने ठेले वाले फल विक्रेताओं से छीना झपटी भी की। दोपहिया वाहनों में सवार युवा मोवा दलदलसिवनी में दुकानें बंद कराने निकले थे। इनके पीछे पंडरी मोवा पुलिस की पेट्रोलिंग भी थी। इन युवाओं ने गुरूद्वारा चौक पर एक आम वाले के ठेले से आम छीने आस पास की भीड़ देखती रही। बाद में जब शर्मिंदगी महसूस हुई तो आम लौटा दिए गए।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news