रायपुर

दस्तावेज के विवाद में बलवा के बाद युवक की हत्या
02-Jul-2022 5:46 PM
 दस्तावेज के विवाद में बलवा के बाद युवक की हत्या

रायपुर, 2 जुलाई। टंडवा गांव में कागजात गुम होने और फिर उसे चुराने लेने के मामले में विवाद होने पर कुछ लोगों ने मिलकर युवक की हत्या कर दी। दस्तावेज के लिए उपजे विवाद में आरोपियों ने पहले तो बलवा कर दिया इसके बाद लाठी डंडे से लैस होकर युवक की बेदम पिटाई कर दी। अस्पताल दाखिले के बाद गंभीर चोट की वजह से युवक की मौत हो गई। शुक्रवार को नेवरा पुलिस ने इस मामले में पंकज यादव, विजय यादव, सुमीत, नितीश यादव और भुगुनाथ के खिलाफ बलवा और हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू की।

पुलिस ने बताया, आरोपियों ने जीतेंद्र यादव से विवाद होने के बाद उसे मौत के घाट उतार दिया। मामला 29 जून रात करीब साढ़े आठ बजे का है। पंकज के किराना दुकान के पास दोनों पक्षों में खूनी झड़प हुआ था। बताया गया मामले में विवाद बीरगांव के पास बढ़ा था। बीरगांव में सडक़ किनारे खड़े एक वाहन के पास जीतेंद्र यादव के कुछ कागजात गिर गए थे।

इस कागजात को पंकज ने उठा लिया। दस्तावेज चोरी करने की बात कहने पर पंकज का जीतेंद्र से विवाद बढ़ गया। यह मामला इतना ज्यादा गरमा गया कि पंकज और जीतेंद्र ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दे डाली।

बाद में पंकज के ही गांव टंडवा में दोनों पक्ष आपस में फिर से टकरा गए। दस्तावेज की बात पर पंकज ने गाली गलौज शुरू कर दी। इसके बाद अपने साथियों को दुकान के पास बुला लिया। सभी लाठी डंडे से लैस होकर मौके पर पहुंचे। जीतेंद्र अपने साथी दिनेश के साथ यहां पहुंचा था। पंकज और उसके साथियों ने लाठी डंडे से जीतेंद्र की बेदम पिटाई कर दी। सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट पहुंचाया। दिनेश और जीतेंद्र को मौके से निकालकर कुछ लोग अस्पताल ले गए। गंभीर चोट की वजह से जीतेंद्र की मौत हो गई। दिनेश के बयान लेने के बाद पुलिस ने पंकज और उसके साथियों के खिलाफ में बलवा, मारपीट और हत्या का केस दर्ज किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news