रायपुर

डी-मार्ट और शराब दुकान खुली तो बंद कराने पहुंचे कार्यकर्ता
02-Jul-2022 6:05 PM
डी-मार्ट और शराब दुकान खुली तो बंद कराने पहुंचे कार्यकर्ता

उपद्रव रोकने पुलिस ने झोंकी ताकत, 500 अतिरिक्त बलों की तैनाती

टिकरापारा में खुली शराब दुकान को बंद कराने के बाद आक्रोश जताते कार्यकर्ता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 जुलाई। उदयपुर की घटना को लेकर शनिवार को रायपुर बंद के आह्वान के बाद उपद्रव रोकने पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी। शांतिपूर्ण व्यवस्था कायम रखने सुबह से 500 अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए। भाजपा, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के द्वारा अलग-अलग जगहों से बाइक रैली निकाले जाने के दौरान उस क्षेत्र में भी पुलिस ने सुरक्षा के लिए निगरानी बढ़ा दी। अतिरिक्त सुरक्षा बलों की मदद से बैंकों, मेडिकल और दूसरे सार्वजनिक स्थलों में थानेदार खुद डटे। शंकर नगर की तरफ पुलिस और भाजपाइयों के बीच टकराव के हालात दिखे। यहां एक बैंक खुले रहने के दौरान भाजपाइयों ने इसका विरोध किया। बताया गया कि कार्यकर्ता बैंक बंद कराने जबरदस्ती पर उतर आए। हंगामे की सूचना मिलने पर सिविल लाइंस थाना स्टाफ वहां पहुंचा। टीआई की मौजूदगी में प्रदर्शनकारी नारेबाजी करने लगे, इसी दौरान दोनों पक्ष में टकराव के भी हालात रहे। हालांकि कुछ समय बाद समझाइश देने के बाद भाजपाई वहां से आगे निकल गए। पंडरी बस स्टैंड के पास मौजूद बैंकों में शटर बंद काम-काज हुआ। दोपहर 12 बजे के वक्त बैंक के बाहर कर्मचारियों की भीड़ लगी रही। इस दौरान सूचना मिलने के बाद सिविल लाइंस थाना से अतिरिक्त स्टाफ वहां तैनात किया गया। जय स्तंभ चौक में सामान्य दिनों की तुलना में पुलिस ने यहां चार से पांच अतिरिक्त पेट्रोलिंग वाहनों की तैनाती की। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल सुबह से सक्रिय रहे। इसके पहले उन्होंने सभी राजपत्रित अधिकारियों की बैठक लेकर सुरक्षा इंतजामों के बारे में स्थिति का जायजा लिया। सभी सब डिवीजन क्षेत्र में सीएसपी व थानेदारों को अलर्ट रहने निर्देश दिए। एसएसपी अग्रवाल ने बताया, प्रदर्शन के दौरान कहीं-कहीं पर भीड़ जमा होने की सूचना मिली थी। तुरंत बल रवाना कर स्थिति को संभाला गया। दोपहर तक कहीं से कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली।

शटर उठने के आधे घंटे में तालाबंदी

शराब दुकानों को खोलने के लिए सुबह प्लेसमेंट कर्मी पहुंचे लेकिन कई जगहों में बाइक रैली निकालकर भाजपाई वहां पहुंच गए। तेलीबांधा में सुबह नौ बजे शौकीन शराब लेने पहुंचे थे, लेकिन जब रैली के आने का पता चला, कर्मचारियों ने तुरंत शटर डाउन कर दिया। जानकारी के मुताबिक शहर में माहौल देखते हुए प्लेसमेंट कंपनी ने दुकानों का बंद रखने का फैसला किया। विभाग से कारोबार बंद रखने कोई आदेश जारी नहीं किया गया था।

बैंक कारोबार को तगड़ा झटका

शहर बंद के दौरान बैंक कारोबार को तगड़ा झटका लगा। खासकर से महीने की आखिरी रिकवरी के मामले में ज्यादातर एजेंट बैंक के बाहर ही लटक गए। कुछ जगहों में बैंक खुले रहे। यहां स्थिति बिल्कुल सामान्य रही। कचहरी चौक के पास एसबीआई शाखा खुला रहा जबकि इसी रास्ते में मौजूद दूसरे निजी बैंक बंद रहे। सुबह बाइक रैली के दौरान माहौल देखकर बैंक प्रबंधन ने शाखा बंद रखा।

मार्ट बंद कराने का विडियो

शॉपिंग कांप्लेक्स में डी मार्ट बंद कराया गया। सुबह कर्मचारी बाजार शुरू करने की तैयारी में थे इसी दौरान प्रदर्शनकारी वहां पहुंचे। शॉप के अंदर घुसकर बंद करने की चेतावनी दी। बाद में कर्मचारियों ने डी मार्ट का शटर गिरा दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news