रायपुर

फिटनेस कैंप का दूसरा दौर, 110 स्कूली बस हाजिर
03-Jul-2022 5:45 PM
फिटनेस कैंप का दूसरा दौर, 110 स्कूली बस हाजिर

जांच के बाद चालकों और परिचालकों का भी परीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 जुलाई। स्कूल सत्र शुरू होने के बाद गाडिय़ों की जांच के लिए पुलिस ने अभियान की शुरूआत की है। इसी कड़ी में रविवार को दूसरी बारी में 110 स्कूली वाहन के पहुंचने के बाद फिटनेस जांच के साथ रख रखाव के बारे में पड़ताल की। चालकों और परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया। 110 गाडिय़ां लेकर पहुंचे चालकों में ज्यादातर लोगों में बीपी शूगर के साथ दृष्टिदोष की समस्या बताई गई। पुलिस ने डॉक्टरी परामर्श के बाद उपचार कराने के लिए कहा। यातायात पुलिस रायपुर एवं परिवहन विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं के सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु शैक्षणिक संस्थानों में संचालित स्कूली बसों का मेकेनिकल जांच शिविर का आयोजन पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। शिविर में  वाहनों का मेकेनिकल जांच एवम दस्तावेजों का परीक्षण किया गया। साथ ही चालक परिचालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण कराया गया। पिछले हफ्ता नेत्र स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान चालक परिचालक में 05-05 बीपी शुगर एवं 05 दृष्टि दोष पाए जाने पर उपचार हेतु हॉस्पिटल बुलाया गया।

डीएसपी यातायात सतीश सिंह ठाकुर के मुताबिक यातायात पुलिस रायपुर शहर में संचालित होने वाले 20 से अधिक शैक्षणिक संस्थानों को  पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर में आयोजित स्कूल बस जांच शिविर में वाहन उपस्थित कराने पत्राचार किया गया है। पहले 145 बस लेकर चालक हाजिर हुए। दूसरी बार में 110 गाडिय़ों की जांच प्रारंभ किया। जिन संस्थानों ने गाडिय़ों का परीक्षण नहीं कराया है उन्हें नोटिस जारी कर वैधानिक कार्रवाई होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news