रायपुर

एनएच में फ्लाई ओवर का निर्माण नहीं, हादसों की आशंका
04-Jul-2022 2:39 PM
एनएच में फ्लाई ओवर का निर्माण नहीं, हादसों की आशंका

पार्षद ने सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अभनपुर, 4 जून।
अभनपुर नगर पंचायत वार्ड  4 के कांग्रेस पार्षद उत्रसेन गहिरवारे ने जनहित में एसडीएम को अग्रिम कार्यवाही के लिए ज्ञापन सौंपा है।
पार्षद का कहना है कि रायपुर धमतरी राष्ट्रीय राजमार्ग नगर के बीचो-बीच रोड़ निर्माण भले ही विकास की राह में एक नई उपलब्धि है, लेकिन थाना मोड़, अभनपुर में उक्त रोड़ बिना फ्लाई ओवर के भविष्य के लिए सबसे बड़ा खतरा माना जा रहा है। आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 30 के अंतर्गत रायपुर से लेकर धमतरी तक सडक़ निर्माण का कार्य अपने आखिरी पड़ाव पर है, लेकिन उक्त बायपास रोड़ बिना फ्लाईओवर निर्माण के बस्ती व अभनपुर मेन रोड़ के बीच से निकल रही है।

उल्लेखनीय है कि उक्त बायपास रोड़ के एकतरफ थाना, नगरपंचायत, विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, हाट बाजार, एकमात्र गार्डन यहां तक कि करीब 5 स्कूल है, जिससे अभनपुर की लगभग 12000 की आबादी सीधे तौर पर जुड़ी हुई है। यहां तक कि विकासखंड होने से अनेक गांवों का रास्ता भी बस्ती से होकर ही निकल रहा है। ज्ञात हो कि बस्ती में नगर के केंद्र बिंदु जिसमे स्कूल,थाना, नगर पंचायत समेत अन्य कार्यालय शामिल है,जहां बच्चों,बुजुर्गों का रोजाना करीब हजारों की तादाद में आवागमन होता है, लेकिन फ्लाई ओवर ना होने से भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि होगी इसे नकारा नहीं जा सकता।
पार्षद गहिरवारे ने दिक्कतों का उल्लेख करते हुए ज्ञापन में कार्यवाही ना करने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी है।

पार्षद ने कहा है कि बस्ती आने जाने के लिए फ्लाईओवर अत्यंत आवश्यकता है, इसको लेकर आंदोलन करना पड़े तो हम अवश्य करेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news