रायपुर

हत्यारे-भाजपा के संबंध स्पष्ट करने की जरूरत नहीं, हैदराबाद से लौटे रमन सिंह का पलटवार कांग्रेस करती है तुष्टिकरण
04-Jul-2022 5:56 PM
हत्यारे-भाजपा के संबंध स्पष्ट करने की जरूरत नहीं, हैदराबाद से लौटे रमन सिंह का पलटवार कांग्रेस करती है तुष्टिकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 जुलाई। हैदराबाद में हुई भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक से लौटे पूर्व सीएम डॉ रमन सिह ने कहा कि उदयपुर कांड के आरोपी रियाज अंसारी और भाजपा के संबंधों को लेकर किसी को भी स्थिति स्पष्ठ करने की जरूरत नहीं है। देश -दुनिया जानती है कि तुष्टिकरण की राजनीति कांग्रेस की करनी है। वे इस संबंध मे सीएम भूपेश बघेल के प्रश्रों का जवाब दे रहे थे। माना एयरपोर्ट में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि लोग चलते-फिरते राष्ट्रीय नेताओं के साथ फोटो खिचवा लेते हैं। फोटो खिचवाने पर तो प्रतिबंध नही लगा सकते। इस पर किसी को स्थिति साफ करने की जरूरत नही हैं।

3साल में जीएसटी क्षतिपूर्ति के नुकसान और राज्य सरकार की केड को चिटिठयों पर पूर्व सीएम ने कहा कि जाएसटी काउंसिल की बैठक में जाकर अपने मुददे - डिमांड रखनी चाहिए। दिनभर की बैठक होती है। बैठक में जाना नही यहां बैठे-बैठे चि_ी लिचाना इससे क्या फर्क पड़ेगा? पेंशन फंड की वापसी की मांग पर कहा कि न्यू पेंशन स्कीम में ऐसा प्रावधान नहीं है। तकनीकी द्रष्टि से इस पर पीएम से बात करनी चाहिए। कार्यसमिति को लेकर डॉ रमन सिह ने बताया कि देश भर में .... स्तर तक संगठन का विस्तार हो गया है। इसलिए अब जिन राज्यों में भाजपा की सरकार नहीं बंहा कैसे विस्तार हो इस पर चर्चा हुई। केरल,बंगाल,छत्तीसगढ़ में और ज्यादा काम करने की जरूरत है। प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा पर डॉ रमन सिह ने कहा कि इतनी बड़ी बैठक में इतनी छोटी बात नहीं होती। बात भी नहीं है अभी । ये तो छत्तीसगढ़ के पत्रकारों के दिमाग की उपज हैं। हाथी- मानव टकराव पर कहा कि एलीफेंट कॉरीडोर निर्माण की बात हुई थी सरकार में उस दिशा में काम नहीं हो रहा है। इस लिए धरनाएं हो रही है।

डॉ रमन सिह ने बताया कि राष्ट्रपति पद की प्रत्याशी द्रौपती मुर्म 15 तारीख को रायपुर आ रही है। यहां सांसद-विधायकों से चर्चा करेंगी और यंहा से भोपाल जाएंगी। प्रदेश में खाद संकट और केड से अपर्याप्त आपूर्ति के आरोपों पर कहा कि छत्तीसगढ़ को पर्याप्त मात्रा में खाद मिल रही हैं। मेरी केंद्रीय उर्वरक मंत्री से भी बात हुई है। यहां राज्य सरकार व्यापारियों को 60 प्रतिशत कोटा दे रही है। ओपन मार्केट से ट्रकों में लेलो खाद  व्यापारियों से । सोसायटी में एक बोरा नही मिलेगा। इसका मतलब है जानबूझकर कालाबाजारी को बढ़ावा दे रही सरकार।

यह मिली भगत का मामला हैं। केड पर डालने की जरूरत नहीं ।

मरकाम के लिए क्लास लगा देंगे

अग्निपथ योजना पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के 11 प्रश्नों पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिह ने कहा कि मरकाम जी को योजना समझ में नहीं अर रही है तो एक दिन के लिए उसकी क्लास लगा देंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news