रायपुर

गुम मोबाइल खोजकर बैठी पुलिस, 100 से ज्यादा सेलफोन को मालिकों का इंतजार
04-Jul-2022 5:57 PM
गुम मोबाइल खोजकर बैठी पुलिस, 100 से ज्यादा सेलफोन को मालिकों का इंतजार

सायबर सेल यूनिट में सुरक्षित हैं सभी मोबाइल फोन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 जुलाई। शहर में गुम हुए मोबाइल फोन की खोजबीन के बाद पुलिस को उनके मालिकों का इंतजार है। सायबर यूनिट के पास सौ से ज्यादा सेलफोन सुरक्षित रखे गए हैं लेकिन उन्हें ले जाने फोन मालिकों के पास अभी फूर्सत नहीं है। इक्के दुक्के लोगों के पहुंचने के बाद टीम उन्हें फोन सुपुर्द कर रही है। पिछले दिनों ही पुलिस ने दो सौ से ज्यादा मोबाइल फोन ढूंढ निकाला था। इसकी कीमत लाखों रुपये में बताई गई थी। औसतन हर एक मोबाइल फोन 18 से 20 हजार रुपये है  जबकि पुलिस की खोजबीन में कई महंगे हेंडसेट भी बरामद हुए हैं। एक करीबी सूत्र के मुताबिक जितनी तत्परता के साथ लोगों ने मोबाइल गुम या फिर चोरी की सूचना दर्ज कराई है मोबाइल फोन मिलने के बाद वही लोग संपर्क से दूर हैं। पुलिस ने जो हेंडसेट खोजे हैं उनके मालिकों के बारे में पूरी जानकारी तैयार है। दिए गए फोन के सीम कार्ड नंबर से मालिकों की पूरी जानकारी है। पुलिस का कहना है सभी मोबाइल ऐसे हेंडसेट है जो फोन मालिकों के वेलिड आईडी से चल रहे थे। फोन ढूंढने के बाद उनसे संपर्क किया गया है लेकिन उनकी तरफ से हेंड सेट ले जाने कोई तत्परता नहीं दिखाई गई है। ऐसे में सायबर यूनिट के पास अब जब्त मोबाइल हेंडसेट के स्टाक में इजाफा है। सौ से ज्यादा मोबाइल फोन अभी भी सुरक्षित रखा गया है।

कार्यालय-थानों में नंबर चस्पा

गुम मोबाइल फोन की खोजबीन के बाद सीमाकार्ड के नंबर के आधार पर सायबर कार्यालय सिविल लाइंस में सूची चस्पा कर दिया गया है। गुम मोबाइल की सूचना देने पर सूची के आधार पर अपने हेंडसेट के बारे में पता कर सकते हैं। 

शहर में सबसे ज्यादा मोबाइल लूट

हाल के छह महीनों के भीतर में शहर में मोबाइल लूटने की घटनाएं बढ़ी है। खासकर से लोकल बदमाश राह चलने वालों के हाथ से मोबाइल फोन लूटा है। शाम होने के बाद ज्यादातर जगहों में वारदातें की।

काम से निकली युवती के हाथ से मोबाइल फोन लूटे। ज्यादातर लूट की घटनाओं को मोपेड में सवार होकर अंजाम दिया। अब पुलिस ऐसे मामलों की भी जांच कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news