रायपुर

सोमवार को भूपेश ने नागेश्वरी को पूजा
04-Jul-2022 6:00 PM
सोमवार को भूपेश ने नागेश्वरी को पूजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर/मरवाही, 4 जुलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात के क्रम में आज से बिलासपुर संभाग में कार्यक्रम का आग़ाज़ कर रहे हैं। बिलासपुर संभाग में भेंट-मुलाक़ात की शुरुआत के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सबसे पहले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जि़ले को चुना है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री आज मरवाही विधानसभा के दौरे पर हैं। मरवाही पहुँचने पर मुख्यमंत्री का स्थानीय जनप्रतिनिधियों व आम जनता ने गमछा व चरखे से काते गए सुत धागा को पहनाकर आत्मीय स्वागत किया।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज मरवाही में भेंट-मुलाक़ात से पहले माता नागेश्वरी देवी मंदिर पहुँचे और पारंपरिक विधि-विधान से देवी माँ की पूजा-अर्चना की। मुख्यमंत्री ने माता नागेश्वरी देवी से छत्तीसगढ़वासियों के सुख, समृद्धि एवं ख़ुशहाली की कामना की। स्थानीय लोगों के मुताबिक़ यहाँ नागेश्वरी देवी की प्रतिमा स्वयंभू प्रकट हुई हैं। वहीं पुरातात्विक दृष्टि से लगभग 10वीं शताब्दी की बतायी जाती हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने देवी माँ के दर्शन व पूजन-अर्चन के बाद मंदिर परिसर में कदम्ब, नीम और पीपल का पौधा रोपा और उस पर पानी सींचते हुए हरियाली व पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रेषित किया।

डॉ. पोर्ते की प्रतिमा का अनावरण मेरा सौभाग्य

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मरवाही के महाविद्यालय परिसर में स्थापित आदिवासी नेता स्व. डॉ. भंवर सिंह पोर्ते की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने डॉ. पोर्ते के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया। उन्होंने कहा कि डॉ. पोर्ते ने आदिवासियों के उत्थान एवं आदिवासियों के कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। आज उनके प्रतिमा का अनावरण करना मेरे लिये सौभाग्य की बात है। हमें डॉ. पोर्ते का जीवन प्रेरणा देता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news