रायपुर

चिटफण्ड निवेशकों ने शत प्रतिशत भुगतान की मांग की
04-Jul-2022 6:23 PM
चिटफण्ड निवेशकों ने शत प्रतिशत भुगतान की मांग की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 जुलाई। छ ग नागरिक अधिकार समिति ने प्रदेश में चिट फंड निवेशकों के सौ प्रतिशत भुगतान की माँग पर आंदोलन को तेज करने की घोषणा की है। आज राजधानी के कलेक्ट्रेट गार्डन में बैठक लेकर निवेशकों व अभिकर्ता ओ ने इस हेतु मुख्यमंत्री के नाम पोस्टकार्ड लेखन अभियान का आरंभ किया। अगले कुछ दिनों में प्रदेश भर से हजारों पोस्टकार्ड प्रेषित कर आंदोलन तेज किया जायेगा। छ ग नागरिक अधिकार समिति के अध्यक्ष शुभम साहू ने बैठक में सर्वप्रथम भुगतान आरंभ करने हेतु मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कंपनियों की संपत्तियों की नीलामी व भुगतान की प्रक्रिया बहुत धीमी है। इस गति से यह सरकार अपने इस कार्यकाल में पूरा भुगतान नही कर पायेगी। भुगतान का काम कम और मीडिया में प्रचार ज्यादा हो रहा है। आज भी प्रदेश के अनेक क्षेत्रों मे एक भी निवेशक को भुगतान प्राप्त नही हुआ है। इसके अलावा निवेशकों को मिल रही राशि अत्यंत कम है। कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में पाई पाई का भुगतान करने का वायदा किया गया था और उस वक्त कहा गया था कि पूर्ण भुगतान के लिए कहीं से भी पैसे लाये जायेंगे लेकिन भुगतान पूरा होगा। लेकिन आज निवेशकों को 25 फीसद भुगतान भी मुश्किल से मिल रहा है। ऐसी स्थिति में प्रदेश सरकार वित्तीय राशि आबंटित कर विशेष कोष का गठन करे ताकि पूर्ण भुगतान मिल सके। आज की बैठक में हेमलाल पटेल,शिव पटेल,विकाश तंबोली, काशीराम यादव,ललित राम राजपूत,गीता विश्वकर्मा,सुंदर शर्मा,ओमप्रकाश साहू,नरोत्तम कुमार वर्मा,जगदीश निषाद,भुवनेश्वर उपाध्याय,बेदराम साहू, प्रीतम धीवर,धनराज टेकाम,तुलाराम वर्मा,मोहन तंबोली,लारेंज साहू, लोचन साहू,प्रकाश साहू,मानाराम ध्रुव, उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news