रायपुर

सभी पात्र हितग्राहियों को मिले सामाजिक सुरक्षा पेंशन
04-Jul-2022 6:23 PM
 सभी पात्र हितग्राहियों को मिले सामाजिक सुरक्षा पेंशन

रायपुर, 4 जुलाई। कलेक्टर डॉ भुरे ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को समीक्षा बैठक में निर्देशित किया कि सभी पात्र हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलना सुनिश्चित करें। कोई भी पात्र महिला या पुरुष किसी भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित न रहे। कलेक्टर ने जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के  हितग्राहियों को अब तक किये गए भुगतान के बारे में भी पूछा। अधिकारियों ने बताया कि सभी पात्र हितग्राहियों को इस वर्ष के मई माह तक की पेंशन का भुगतान उनके खाते में कर दिया गया है। कलेक्टर ने किसी भी तकनीकी कारण से हितग्राहियों के खाते में पेंशन राशि जमा नहीं होने के बारे में भी जानकारी ली और अधिकारियों को ऐसे सभी कारणों को जल्द से जल्द निराकृत करने के निर्देश दिए।

बारिश में जल भराव और मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए करे तैयारी स्मार्ट सिटी परियोजना और नगर निगम के कामों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर डॉ भुरे ने अधिकारियों को  बरसात के दौरान शहर में कई जगहों- सडक़ों पर पानी भरने की स्थिति से तत्काल निपटने के लिए तैयारियां अभी से ही कर लेने के निर्देश दिए। 

उन्होंने इस दौरान होने वाली मौसमी बीमारियों जैसे डेंगू, टायफाइड, पीलिया आदि की रोकथाम के लिए भी जरूरी इंतज़ाम करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।कलेक्टर ने सभी जोन कमिश्नरों, नगर पालिका अधिकारियों को अपने अपने कार्यक्षेत्र में लगातार भ्रमण कर स्थितियों का पहले से ही आंकलन करते रहने के भी निर्देश दिये। समीक्षा बैठक में डॉ भुरे ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, स्मार्ट सिटी के तहत किये जा रहे कामों, पेयजलापूर्ति के कामों के साथ साथ साफ सफाई, पौनी पसारी योजना, मोबाइल मेडिकल यूनिट,मुख्यमंत्री धन्वंतरि योजना,मितान योजना, कृष्ण कुंज विकास योजना की भी जानकारी ली।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news