रायपुर

फीस में मोटी रकम लेकर भी बसों का मेंटेनेंस नहीं, पुलिस कैंप में फिर स्थिति उजागर, 122 बसों में से 28 अनफिट, हैंड ब्रेक तक नहीं
04-Jul-2022 6:32 PM
फीस में मोटी रकम लेकर भी बसों का मेंटेनेंस नहीं, पुलिस कैंप में फिर स्थिति उजागर, 122 बसों में से 28 अनफिट, हैंड ब्रेक तक नहीं

बिना फिटनेस प्रमाण पत्र के दौड़  लगा रहे चालकों पर जुर्माना ठोंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 जुलाई। स्कूल-कॉलेजों में बस सुविधा के नाम पर प्रबंधन द्वारा मोटी रकम वसूलने के बाद गाडिय़ों के मेंटेनेंस के नाम पर बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। इसका अंदाजा पुलिस कैंप में सामने आई स्थिति से लगाया जा सकता है जिसमें जांच अफसरों ने 28 बसों को ही अनफिट घोषित कर दिया है। पुलिस कैंप की दूसरी पारी में गाडिय़ों को तलब कर मैकेनिकल जांच कराने पर यह खुलासा हुआ है। इसके पूर्व पिछले हफ्ते भी वाहनों की जांच के दौरान दर्जनभर खामियां सामने आने के बाद सख्त चेतवानी दी गई  थी। दूसरी बार जिन संस्थानों ने गाडिय़ां भेजी वहां भी लापरवाही बरतने का खुलासा हुआ। दिनभर की जांच के बाद लापरवाह बस चालकों व मालिकों के नाम पर पुलिस ने जुर्माना ठोंका है। लगभग 39 हजार रुपये जुर्माना कार्रवाई की गई है।  जांच शिविर में  वाहनों का मेकेनिकल जांच एवम दस्तावेजों का परीक्षण किया गया। साथ ही चालक परिचालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण कराया गया। कुल 22 स्कूलों से 128 बस  उपस्थित हुए जिसे मेकेनिकल टीम एम.टी. पुल अमलेश्वर, टाटा मोटर्स जैयका ऑटोमोबाइल्स, आईचर शोरूम  एवं स्वराज माजदा लिमिटेड के कुशल मैकेनिकों द्वारा बसों का मेकेनिकल जांच किया गया।

इन स्कूलों के बसों की जांच और खामियां

शिवम स्कूल 5 बस =4 अनफिट, कृष्णा पब्लिक स्कूल डुंडा  06 बस = 1 अनफिट , बीएसएस प्रणवानंद वीआईपी रोड 07 बस =02  अनफिट,होली क्रॉस स्कूल बैरन बाजार 03 बस =03 अनफिट, होली क्रॉस स्कूल कांपा 02 बस, ब्राइडल स्कूल विधानसभा 31 बस= 05 अनफिट , आईटीएम यूनिवर्सिटी 04 बस ,अग्रवाल पब्लिक स्कूल बस=04, केपीएस स्कूल सरोना 5 बस, बीआईटी केंद्री बस 01बस, ब्रह्मविद भाटागांव 09बस ,डीपीएस विधानसभा  09 बस=03 अनफिट ,मैट्स यूनिवर्सिटी 02 बस 02 अनफिट,आदर्श विद्यालय मोवा 6 बस 01 अनफिट, ग्रेसियस कॉलेज अभनपुर 02 बस 02 अनफिट, मोंटफोर्ट स्कूल अभनपुर 5 बस,कैंपियन स्कूल आमासिवनी 4 बस 01 अनफिट,कोलंबिया स्कूल 6 बस, आदर्श नर्सिंग कॉलेज 3 बस,राजकुमार कॉलेज 3 बस 3 अनफिट,सेंट जेवियर स्कूल दो बस,कार्मेल पब्लिक स्कूल तिल्दा 9 बस।

ऐसे खामियां फिर से उजागर

जीपीएस नहीं-  03 बस, हैंडब्रेक खराब- 01 बस, नंबर प्लेट खराब- 01 बस,  ब्रेक लाइट खराब- 06 बस, फिटनेस प्रमाण पत्र- 04 बस, बिना परमिट प्रमाण पत्र- 04 बस इनवैलिड लायसेंस- 02 बस , फर्स्ट एड बॉक्स नही-ं 04 बस

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news