रायपुर

स्वंत्रता सेनानियों को याद कर परिजनों का सम्मान किया रेलवे ने
04-Jul-2022 7:21 PM
 स्वंत्रता सेनानियों को याद कर परिजनों का  सम्मान किया रेलवे ने

रायपुर, 4 जुलाई। भारतवर्ष की आजादी के 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। सोमवार को  रायपुर रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र रायपुर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त  ए. एन. सिन्हा के निर्देशन, डी आर एम श्याम सुंदर गुप्ता की आतिथ्य में ,  संजय कुमार गुप्ता,  डीएससी की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। एस. बी. चाटे, एएससी-2 रायपुर, मनोरंजन कुमार मुखर्जी, प्रभारी, आरपीएफ पोस्ट एल. एस. राजपूत, प्रभारी, जीआरपी एवं अन्य अधिकारी व जवानों भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान 09 स्वंत्रता सेनानियों स्व. वल्लभदास गुप्ता, स्व. डाक्टर त्रेतानाथ तिवारी, स्व. रामाधार  तिवारी, स्व. पी. जी. जैन उमाठे, स्व. अयोध्या प्रसाद जैन, स्व. नंदकिशोर पांडे, स्व. पी. जगन्नाथ राव नायडु, स्व. नारायण दास राठोर, स्व. विष्णु दत्त जोशी के परिजनों को शॉल, श्रीफल व मोमेंटो से सम्मानित किया गया। इन स्वतंत्रता सेनानियों का भारत को स्वतंत्र कराने में उनके योगदान को याद कर उनके परिजनों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर,रेलवे सुरक्षा बल बैंड, के जवानों द्वारा देश भक्ति गीतों की धुन बजाई‌।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news