रायपुर

जनदर्शन में लोगों ने कलेक्टर से चिटफंड का पैसा दिलाने कहा
04-Jul-2022 7:31 PM
जनदर्शन में लोगों ने कलेक्टर से चिटफंड का पैसा दिलाने कहा
कलेक्टर ने अधिकारियों से फोन पर बात कर 40 आवेदनों के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश
 
रायपुर, 4 जुलाई। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने आज यहां अपने चेंबर में कलेक्टर जनदर्शन किया। उन्होंने जनदर्शन के माध्यम से जिले के विभिन्न विकासखंडो के  दूर-दराज से आए नागरिकों, ग्रामीणजनों, महिलाओं की समस्याओं और शिकायतों को सुना और उनके त्वरित निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जनदर्शन में आज 40 से  अधिक लोगो ने आवेदन देकर अपनी समस्याएं बताई।
 
आज प्राप्त आवेदन में से कुछ आवेदन अपने बच्चों को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रवेश दिलाने, चिटफंड कंपनी में जमा की गई राशि वापस दिलाने, जमीन विवाद के मामले सुलझाने, स्वास्थ्य ठीक नहीं होने से आर्थिक सहायता दिलाने, आय एवम जाति प्रमाण पत्र बनवाने, पेंशन राशि एवं आर्थिक सहायता दिलाने, अवैध परिवहन पर रोक लगाने एवं अवैध अतिक्रमण पर रोक हटवाने, स्कूल फीस माफ करवाने, अनावश्यक ध्वनि प्रदूषण पर रोक लगवाने, सीमांकन प्रकरण की सर्टिफाइड कॉपी दिलवाने, डेयरी संघ के प्रतिनिधियों ने पशु आहार में मिलावट कर बेचने की शिकायत पर कार्यवाही करने, एक दिव्यांग ने मोटराइज्ड ट्राईसाईकिल दिलाने के लिए आवेदन दिया। इसी तरह अन्य आवेदकों ने भी अपनी समस्याए बताई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news