रायपुर

एनएच में फ्लाईओवर बनाने की मांग, कांग्रेस पार्षद के नेतृत्व में सडक़ के बीचों-बीच प्रदर्शन
07-Jul-2022 2:48 PM
एनएच में फ्लाईओवर बनाने की मांग, कांग्रेस पार्षद के नेतृत्व में सडक़ के बीचों-बीच प्रदर्शन

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अभनपुर, 7 जुलाई।
अभनपुर के मध्य बस्ती मोड़ में राष्ट्रीय राजमार्ग में फ्लाईओवर की मांग को लेकर कांग्रेस पार्षद उत्रसेन गहिरवारे के नेतृत्व में सिंह अहिरवार सडक़ के बीचों-बीच धरना प्रदर्शन प्रदर्शन किया गया। अभनपुर बस्ती मोड़ में एनएच 30 के अंतर्गत बायपास सडक़ निर्मित हो रही, जिसमें विगत कई दिनों से नगरवासी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा अंडरब्रिज की मांग एनएचएआई से की गई गई थी। जिस पर ढीली प्रतिक्रिया देते हुए एनएचएआई ने टाल मटोल कर बिना अंडरब्रिज सडक़ का निर्माण कर दिया।

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजमार्ग में अंडरब्रिज निर्माण को लेकर धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे नगर पंचायत के पार्षद उत्रसेन गहिरवारे, पार्षद पार्थ वैष्णव , वीरेंद्र सिन्हा व स्थानीयों के साथ साथ भारी संख्या में स्कूली बच्चे भी शामिल हुए। जिसके बाद कानून व्यवस्था, व बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर खुद एसडीएम निर्भय साहू ने मोर्चा संभालते हुए स्कूली बच्चों को प्रदर्शन स्थल से हटाया। जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे सभी स्थानीय सडक़ के बीचों-बीच बैठ कर एक सूत्रीय मांग को लेकर प्रशासन व एनएचएआई से अंडरब्रिज की मांग को लेकर डटे रहे।

नगरवासियों के धरना प्रदर्शन में माहौल गर्म होता देख मौके पर अभनपुर एसडीएम निर्भय साहू, तहसीलदार पवन सिंह ठाकुर व नायब तहसीलदार चंद्रकांत राही ने प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी, परंतु प्रदर्शनकारी अपनी मांग से एक इंच पीछे हटने तैयार नहीं थे। ज्ञात हो कि बस्ती में नगर के केंद्र बिंदु जिसमें स्कूल, थाना, नगर पंचायत समेत अन्य कार्यालय शामिल है, जहां बच्चों, बुजुर्गों का रोजाना करीब हजारों की तादाद में आवागमन होता है, लेकिन फ्लाई ओवर ना होने से भविष्य में होने वाली दुर्घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि को नकारा नहीं जा सकता।

नगरवासियों के जनहित मांग पर प्रदर्शन को उग्र होता देख एनएचएआई के प्राधिकृत अधिकारी अभिनव सिंह ने प्रदर्शनकारियों की मांग पर चार महीने में उचित निराकरण का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना प्रदर्शन में शामिल जनप्रतिनिधि व स्थानियों ने आश्वासन पर सहमति जताते हुए बीच रोड़ से उठ प्रदर्शन को समाप्त कर दिया। वहीं प्रदर्शनकारियों ने यह भी बताया कि निर्धारित समय में एनएचएआई ने अगर उचित निराकरण नहीं किया तो प्रदर्शन और भी उग्र रूप लेगा और पूरे नगर में हम चक्काजाम करेंगे, चुंकि इससे पहले भी नगर पंचायत के प्रस्ताव के बाद भी एनएचएआई के अधिकारियों ने न्यायोचित मांग को दरकिनार कर दिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news