रायपुर

बाइक में घुसकर सुबह, रात चेन स्नेचिंग करने वाला गिरफ्तार,एक फरार, दो लाख की चेन,बाइक जब्त
07-Jul-2022 6:02 PM
बाइक में घुसकर सुबह, रात चेन स्नेचिंग करने वाला गिरफ्तार,एक फरार, दो लाख की चेन,बाइक जब्त
रायपुर, 7 जुलाई। दोपहिया वाहन में घुम-घुम कर चैन स्नैचिंग करने वाला रींवा (म.प्र.)  का अंतर्राज्यीय चैन स्नैचर सर्वेश द्विवेदी को  गिरफ्तार कर लिया गया है।इसने  पण्डरी, देवन्द्र नगर एवं टिकरापारा क्षेत्र में  चैन स्नैचिंग की घटनाएं की।यह सूनसान स्थानों में लोगों को  अपना शिकार बनाता था।आरोपी सर्वेश द्विवेदी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट/चोरी की सोने के जेवरात वजनी लगभग 04 तोला  कीमत 2 लाख रूपए जब्त किया गया । पुलिस ने उसकी  दोपहिया वाहन को भी जब्त किया। इसमें म शामिल 01 अन्य आरोपी अनिल गिरी है फरार है।।
पुलिस का दावा है कि चेन स्नेचिंग की घटनाओं में एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट  द्वारा लगातार कार्य करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलताl
 
आरोपियों के विरूद्ध थाना पण्डरी, देवेंद्र नगर,और टिकरापारा में  धारा 356, 379, 34, 392  का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
 
पुलिस के मुताबिक उन्नन कृष्णन नायर ने थाना पण्डरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह फ्रेंड्स नगर मोवा में रहता है। प्रार्थी दिनांक 25.06.2022 को प्रतिदिन की तरह प्रातः अपनी पत्नी के साथ वाॅकिंग में जब्बार नाला होकर व्ही.आई.पी रोड होकर शंकर नगर जाने वाली सड़क पर जाकर एस.एम.सी अस्पताल के सामने से वापस होते हुए आ रहा था। उनकी पत्नी  कुछ पीछे चल रह थी। भिक्षुक पुर्नावास के पास करीबन 6ः00 बजे एक मोटर सायकल में सवार दो व्यक्ति में से पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा  पत्नी के गले में पहने सोने की चेन सहित मंगलसूत्र को पीछे से पकड़कर खींचा टूटने पर चेन सहित मंगलसूत्र को चोरी कर ले गये। 
 
दूसरी रिपोर्ट हरिकेश पालिवाल ने थाना देवेन्द्र नगर में  दर्ज कराया। सेक्टर-4, देवेन्द्र नगर निवासी हरिकेश 25 अप्रैल  को प्रातः अपनी पत्नी के साथ मार्निंग वाॅक में जाने के लिये उठे थे।इसी दौरान करीबन 05.40 बजे उनकी पत्नी घर के गमलो मे पानी डाल रही थी उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति ने  पत्नी के आंखो में मिर्ची पाउडर डालकर, गले मे पहने हुए सोने की चेन वजन करीबन 02 तोला को खींचकर, टूटने पश्चात् चोरी कर भाग गया ।  उमेश कुमार साहू ने थाना टिकरापारा थाने में रिपोर्ट की थी कि वह संजय नगर में सुमन मेडिकल स्टोर्स के नाम से मेडिकल की दुकान चलाता है। वह 10 अप्रैल की रात अपनी दुकान बंद करके अपनी दोपहिया वाहन से घर जा रहा था ।तभी रात्रि करीबन 10.45 बजे जब  चौरसिया कालोनी पहुंचा था उसी दौरान पीछे से एक मोटर सायकल सवार व्यक्ति उमेश के सामने मोटर सायकल अड़ा कर रास्ता रोका। और गाली देतेे हुये चाकू मारने की धमकी देकर उमेश के गले में पहने हुए सोने के चैन को खींचकर टूटने पश्चात् चोरी कर भाग गया। 
 
तीनों थानों की पुलिस ने तरीका वारदात के आधार पर लूट/चोरी के पुराने आरोपियों और हाल ही में जेल से रिहा हुये आरोपियों के संबंध में भी तस्दीक कर इनकी गतिविधियों पर सतत निगाह रखी जा रही थी। अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम को  सी.सी.टी.व्ही. फुटेजों के अवलोकन पर घटना में संलिप्त आरोपी व घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। इसमें कांपा पण्डरी निवासी सर्वेश द्विवेदी को पकड़ा गया। वह अपने साथी भोपाल निवासी अनिल गिरी के साथ मिलकर लूट/चोरी  करना स्वीकार किया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news