रायपुर

नो एंट्री टाइम में ट्रकों की शहर के भीतर आवाजाही, पुलिस कर रही नजरअंदाज
08-Jul-2022 7:01 PM
नो एंट्री टाइम में ट्रकों की शहर के भीतर आवाजाही, पुलिस कर रही नजरअंदाज

ट्रक से कुचलकर घायल बोरवेल कर्मी की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 जुलाई। नो एंट्री टाइम में ट्रक और भारी वाहन बेधडक़ शहर के भीतर से गुजरने लगे हैं। चौक चौराहों में खड़े ट्रैफिक पुलिस के जवान, ट्रक ड्राइवरों के इशारे समझ कर नजर अंदाज़ कर उन्हें जाने देते हैं। ये इशारे पुलिस और ट्रांसपोर्टर ही जानते हैं। पुलिस जवानों की इस लापरवाही से शहर के बीच सडक़ दुघर्टनाएं होने लगी है। गुरुवार को दोपहर तेलीबांधा थाने से महज आधा,एक किमी दूर हुए हादसा इतना खतरनाक था कि एक व्यक्ति के दोनों पैर ट्रक से कुचलकर अलग हो गए थे। और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

बता दें घटना गुरुवार दोपहर करीबन 3.30 बजे ओसवल पेट्रोल पंप रिंग रोड 1 के पास की है। जहां तेलीबांधा की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने वीआईपी रोड की तरफ से आ रहे बाइक सवार व्यक्ति सक्तिवेल. एन (50) को ठोकर मार दी। इतना ही नहीं ट्रक ड्राइवर ने बाइक सवार को काफी दूर तक घसीटते हुए भी ले गया, जिसमें उसके दोनों पैर कटकर अलग हो गए।  घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। मृतक सक्तीवेल निवासी वालापीडी जिला सेलम तमिलनाडु का रहने वाला था। वह रायपुर बोरवेल गाड़ी में काम करने आया था।

 थाना प्रभारी भावेश गौतम ने बताया कि कल सडक़ हादसे में घायल हुए सक्तीवेल निवासी तमिलनाडू की इलाज के दौरान मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया जायेगा। वहीं ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ट्रक की चपेट से  बुजुर्ग की मौत

रायपुर, 8 जुलाई।  रिंग रोड 1 सरोना मार्ग में एक ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हो गई। बाइक से जाते वक्त बुजुर्ग को ट्रक सवार ने ठोकर मार दिया। सिर के बल गिरने की वजह से मौके पर बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने बताया मृत बुजुर्ग की शिनाख्त शक्ति वेल के रूप में किया। 50 वर्षिय शक्ति वेल को दोपहिया से जाते वक्त ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेडी 9164 के चालक ने पीछे से ठोकर मार दिया था। शाम के वक्त सडक़ में बुजुर्ग के चोटिल हालत में गिरे होने के दौरान कुछ राहगीरों ने अस्पताल ले जाने की कोशिश भी लेकिन गंभीर चोट की वजह से मौत हो गई। पुलिस ने सडक़ दुर्घटना के बारे में  जानकारी मिलने के बाद मर्ग कायम किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news