रायपुर

नौकरी का लालच देकर साढ़े तीन लाख की ठगी
08-Jul-2022 7:01 PM
नौकरी का लालच देकर साढ़े तीन लाख की ठगी

रायपुर, 8 जुलाई। बेरोजगार युवती को शिक्षा विभाग में नौकरी दिलाने भरोसा दिलाकर साढ़े तीन लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। तिल्दा नेवरा में युवती की तरफ से शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपी पति पत्नी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। सुधा सोनी नामक युवती ने आरोपी अभिषेक वैष्णव और उसके पत्नी रेहाना पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। सुधा के मुताबिक वह बेरोजगार है। काफी दिनों से रोजगार की तलाश कर रही थी। इसी दौरान आरोपी अभिषेक वैष्णव ने उससे संपर्क साधा। शिक्षा विभाग में अफसरों के बीच अच्छी पकड़ होने की बात कही। वह आरोपी की पत्नी से भी मिली। रेहाना वैष्णव ने भी नौकरी दिलाने की पूरी गारंटी दी। इसके बाद दंपत्ति ने मिलकर एडवांस में साढ़े तीन लाख रुपये ले लिया। विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर रुपये लेने के बाद से संपर्क काट लिया। इस तरह से आरोपियों ने सुधा के साथ धोखाधड़ी की। प्रकरण में दंपत्ति के अलावा कुछ और लोगों के भी नाम सामने आए हैं जिनकी भूमिका को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। फिलहाल मामले की शिकायत होने पर दंपत्ति के खिलाफ में प्राथमिकी धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news