रायपुर

पी. दयानंद राज्य के नए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी होंगे
08-Jul-2022 7:03 PM
पी. दयानंद राज्य के नए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी होंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 जुलाई। अगले दो वर्षो में होने वाले विस-लोस चुनावों की आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। सितंबर से मतदाता सूची पूनरीक्षण होना है। इसे देखते हुए निर्वाचन आयोग ने 2006 बैच के आईएएस पी दयानंद को राज्य का मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया है। वे इस समय समाज कल्याण विभाग में संचालक हैं। आयोग को दोहरे प्रभार में होने से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि सरकार उन्हें समाज कल्याण विभाग से मुक्त कर सकती है। इससे पहले आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) के लिए आईएएस अफसरों का नाम मांगा है। राज्य शासन ने पैनल भेजा था। इसमें दयानंद के अलावा भुवनेश यादव, और पीआर प्रसन्ना के नाम थे। इनमें से एक अफसर के विरूद्ध कुछ विभागीय जांच चल रही है। वर्तमान सीईओ रीना कंगाले मेटरनिरी लीव पर है। जो अगस्त में खत्म हो रहा है। उसके बाद वह चाइल्ड केयर लीव के रूप में छुटटी बढ़ा सकती है। दयानंद, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए भी प्रयासरत हैं। बरहाल जनवरी-23 में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद चुनावी तैयारियां और तेज हो जाएंगा। राज्य में विस चुनाव नवंबर में और 11 लोस क्षेत्रों के चुनाव अपैल-मई में होने है। यानी अब जो भी सीईओ पदस्थ होंगे वे जुलाई-अगस्त 24 तक बने रहेंगे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news