रायपुर

डॉ.गंभीर सिंह पर कार्रवाई राजनीतिक- चोपड़ा
08-Jul-2022 7:04 PM
डॉ.गंभीर सिंह पर कार्रवाई राजनीतिक- चोपड़ा

रायपुर, 8 जुलाई। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ विमल चोपड़ा, डॉ. अखिलेश दुबे, डॉ. जे.पी. शर्मा, डॉ खाण्डेलवाल,  डॉ. रवि राठी, एवं डॉ रामेश्वर ठाकुर  ने एक  बयान में रिम्स अधिष्ठाता  डॉक्टर गंभीर सिंह सेंदराम को 3 माह के लिए चिकित्सकीय से पृथक किए जाने को गैर जरूरी एवं राजनीतिक कार्यवाही बताते हुए निंदा की है।  डॉक्टर चोपड़ा ने कहा कि एक प्रशासनिक कार्य में यदि कोई खामियां पाई जाती है तो उसके लिए चिकित्सकीय कार्य में प्रतिबंध ऐसा ही है जैसे राजस्व के प्रकरण को अपराधिक मान लिया गया और सजा मनमाने ढंग से सुना दी गयी। सामान्य सभा में पदस्थ लोगों के नाम देखने से लगभग स्पष्ट हो जाता है कि चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े एक कांग्रेसी नेता के गिरोह के रूप में इसका संचालन हो रहा है जहां डॉ.गंभीर पर कार्यवाही मात्र इसलिए कि गई कि वे  मरवाही उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news