रायपुर

राशन, आयुष्मान कार्ड और जाति-आय प्रमाण पत्र के लिए लग रही भीड़
08-Jul-2022 7:30 PM
राशन, आयुष्मान कार्ड और जाति-आय प्रमाण पत्र के लिए लग रही भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 जुलाई। मोर महापौर मोर द्वार अभियान के  तहत शुक्रवार को के महात्मा गांधी वार्ड  और दलदल सिवनी वार्ड में शिविर लगाया गया। इसमें आधार, श्रम, राशन, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, आय व जाति प्रमाण पत्र बनवाने लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इनमें कुछ  तो कलेक्टोरेट या तहसील कार्यालय में बनाए जाने चाहिए। वहां समय पर काम न होने के कारण लोग शिविरों में पहुंच रहे।आज के शिविर में कलेक्टर डॉ।सर्वैश्वर भूरे भी पहुंचे।

शिविर में पहुंची पूजा साहू का आय प्रमाण पत्र कुछ मिनटों में बन गया। सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 10 वर्ष से कम बालिकाओं के खाता खोला जाता हैं मिनिमम 2.50 सौ रुपये खाता खोला जाता है। 18 वर्ष पूर्ण होने खुद के हस्ताक्षर से पैसा निकाल सकते। ओजस्वी जंघेल, कनक जंघेल, चांदनी सिंह, लावण्या जंघेल को आज महापौर एजाज ढेबर व विधायक कुलदीप जुनेजा ने पास बुक प्रदान किया गया। शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा बच्चों का अन्नप्रासन का कार्यक्रम रखा गया। महापौर एज़ाज़ ढेबर, विधायक कुलदीप जुनेजा, पार्षद प्रमोद साहू के द्वारा वार्ड के बच्चो को खीर खिलाकर  अन्न प्रासन कराया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सोनू सोनी का कुछ ही मिनटों में राशन कार्ड बन गया। राशन कार्ड जल्दी बन जाने की खुशी में  महापौर  का धन्यवाद किया । दलदल सिवनी वार्ड के  शिविर पर सत्यवती यादव अपने 1 साल के बेटे कुणाल यादव का आधार कार्ड बनवाने आई कुछ हीं मिनटों मे आधार कार्ड बन गया। यहां विधायक सत्यनारायण शर्मा के हाथों  मिनीमाता स्व-सहायता महिला समूह 2 लाख 40 हजार, लोटस स्व-सहायता महिला समूह को 2 लाख 50 हजार, कंकाली स्व-सहायता समूह को 1 लाख 50 हजार, सहेली स्व-सहायता समूह को 1 लाख 50 हजार की सहायता राशि प्रदान की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news