रायपुर

ऊर्जा बचत में छत्तीसगढ़ देश में दूसरा
08-Jul-2022 7:33 PM
ऊर्जा बचत में छत्तीसगढ़ देश में दूसरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 जुलाई। छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण , (क्रेडा ) के प्रयासों से छत्तीसगढ़ राज्य के औद्योगिक क्षेत्रों में ऊर्जा संरक्षण के उद्देश्य को पूर्ण करने हेतु ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिसिएंसी ( बीईई) के परफार्म एचीव एण्ड ट्रेड ( पीएटी ) परियोजना अंतर्गत सायकल - 1 & 2 मे कुल 44 औद्योगिक संस्थानों ने भाग लेकर संयुक्त रूप से राज्य में लगभग 2.198 मिलियन टन ऑफ ऑयल इक्यूईवेलेंट ( एमटीओई ) ऊर्जा की बचत की है । पीएटी परियोजना के सायकल - 1 & 2 में कुल 06 सेक्टर ( एल्यूमिनियम , आयरन एण्ड स्टील , थर्मल पॉवर प्लांट , सीमेंट , डिस्कॉम एवं रेलवे ) के उद्योगों द्वारा ऊर्जा की बचत की गई है । इसके अंतर्गत ऊर्जा बचत में महाराष्ट्र राज्य ने प्रथम एवं छत्तीसगढ़ राज्य ने द्वित्तीय स्थान प्राप्त किया है । आज एक पत्रकारवार्ता में सीईओ आलोक कटियार ने बताया कि वर्कशॉप में मुख्य रूप से एल्यूमिनियम , आयरन एण्ड स्टील , थर्मल पॉवर प्लांट एवं सीमेंट उद्योगों के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।  इसके बाद पत्रकारों से चर्चा में कटियार ने राज्य में हुई 2.198 मिलियन टन ऑफ ऑयल इक्यूईवेलेंट ( एमटीओई) ऊर्जा की बचत की जानकारी अन्य औद्योगिक संस्थानों के प्रतिनिधियों वर्कशॉप में उपस्थित आयरन एण्ड स्टील, थर्मल पॉवर प्लांट एवं सीमेंट उद्योगों के प्रतिनिधियों द्वारा भी अपने संस्थानों में ऊर्जा की बचत हेतु किये गए प्रयासों एवं अपनाये गए तकनीकों के बारे में बताया गया । राज्य में हुई ऊर्जा की बचत से लगभग 1280 मेगावॉट के थर्मल पॉवर प्लांट की आवश्यकता को कम किया गया है जिससे राज्य के कार्बन उत्सर्जन में लगभग 6.67 मिलियन टन की कमी आई हैं । परफार्म एचीव एण्ड ट्रेड ( पीएटी ) परियोजना अंतर्गत जिन औद्योगिक संस्थानों द्वारा अपने लक्ष्य से अधिक ऊर्जा की बचत की गई है , उन औद्योगिक संस्थानों को एनर्जी सेविंग सर्टिफिकेट ( ईएससी ) से पुरस्कृत किया गया है । छत्तीसगढ़ राज्य स्थापित औद्योगिक संस्थानों को  10,10,699 एनर्जी सेविंग सर्टिफिकेट (ईएससी) ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिसिएंसी (बीईई) के माध्यम से प्राप्त हुए हैं । मुख्यमंत्री बघेल की इस पहल से भविष्य में और भी अन्य औद्योगिक संस्थानों को परफार्म एचीव एण्ड ट्रेड परियोजना में शामिल कर ऊर्जा की बचत में अपना योगदान देने प्रोत्साहित किया जाएगा ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news