रायपुर

आईजी के फरमान के बाद बदलेंगे यातायात के फिक्स प्वाइंट, लेफ्ट फ्री का कांसेप्ट नहीं इसलिए ज्यादा परेशानी
08-Jul-2022 7:34 PM
आईजी के फरमान के बाद बदलेंगे यातायात के फिक्स प्वाइंट, लेफ्ट फ्री का कांसेप्ट नहीं इसलिए ज्यादा परेशानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 जुलाई। शहर में यातायात व्यवस्था दुरूस्थ करने के लिए अब बॉटल नेक वाले हिस्सों का फिर से सर्वे होगा। ऐसे रास्ते जहां गाडिय़ों का दबाव बढऩे से परेशानी होती है उन रास्तों में पुलिस के यातायात फिक्स प्वाइंट बदले जाएंगे। आईजी ओपी पाल के सख्त निर्देश के बाद यातायात विभाग ने व्यवस्था में बदलाव करने तैयारी शुरू की है। बताया गया है शहर में नए रास्तों के बन जाने के बाद भी कई मार्ग ऐसे हैं जहां पर पिक आवर में गाडिय़ों का सबसे ज्यादा दबाव है। आईजी ने संकरे रास्तों का नए सिरे से सर्वे कराने के बाद यहां व्यवस्था बदलने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अब बॉटल नेक के हिस्सों में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ाएगी। यातायात के हिसाब से नए फिक्स प्वाइंट तय किए जाएंगे। ऐसे मार्ग जहां आगे निकलने के बाद चौड़ाई कम हो जाती है वहां पर पुलिस की तैनाती बढ़ाई जा रही है। यातायात के सर्वे में शहर के करीब दस ऐसे मार्ग हैं जो बॉटल नेक है। यहां पर गाडिय़ों की संख्या बढ़ते ही जाम के हालात रहते हैं। हाल में नई व्यवस्था के दौरान आजाद चौक, आमापारा, संतोषी नगर ब्रिज, तेलीबांधा, शंकर नगर, लोधीपारा, पीली बिल्डींग मार्ग में बाटल नेक की स्थिति से आए दिन यातायात जाम रहने की समस्या बनी रहती है। डीएसपी यातायात सतीश सिंह ठाकुर के अनुसार हाल के दिनों में सर्वे होने के बाद यातायात जाम होने के पीछे सबसे बड़ी वजह लेफ्ट फ्री सिस्टम का नहीं होना है। किसी भी चौक चौराहों में लेफ्ट फ्री का कांसेप्ट ही नहीं है ऐसे में गाडिय़ों के आपस में फंस जाने की वजह से वहां पर जाम के हालात बने रहते हैं। लोधीपारा चौक में सीधे ब्रिज की तरफ से आने वाले वाहन चालकों को सिग्नल में ही फंसना पड़ता है। कई बार बेतरतीब यू टर्न लेने की वजह से भी मौके पर समस्या बढ़ जाती है।

एक्सप्रेस वे से जीई रोड को राहत: पुलिस का कहना है एक्सप्रेस वे पूरी तरह से बन जाने के बाद शहर में जाम की समस्या से काफी तक मुक्ति मिलेगी। जीई रोड, पंडरी और शंकर नगर की तरफ से दौडऩे वाली गाडिय़ों को सबसे बड़े बायपास से गुजरने के लिए रास्ता खुलेगा। इससे जीई रोड पर सबसे ज्यादा दबाव कम हो सकेगा। इस समय आजाद चौक से शास्त्री चौक और फिर यहां से तेलीबांधा जीई रोड में सबसे ज्यादा गाडिय़ां दौड़ती है। पीकआवर के वक्त शाम को वीआईपी रोड से लेकर तेलीबांधा और रिंग रोड 1 की तरफ निकलने के लिए गाडिय़ों के दौडऩे से जाम के हालात रहते हैं।

बाटल नेक पर कब्जे से आफत

शहर में यातायात सर्वे किए जाने के बाद बाटल नेक के रास्तों पर अवैध कब्जों से सबसे ज्यादा परेशानी है। ब्रिज के नीचे के हिस्सों में पान ठेला खोमचा बना लेने की वजह से यहां पर यातायात बाधित है। हाल में संतोषी नगर से लालपुर की तरफ पुलिस ने निगम के साथ अभियान चलाया, जहां आधा दर्जन से ज्यादा लोगों पर जुर्माना कार्रवाई भी हुई।

बॉटल नेक पर अब सुरक्षाकर्मी

ऐसे मार्ग जहां पर आगे चलने के बाद रास्तों की चौड़ाई कम हो जाती है वहां पर अतिरिक्ति सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है। करीब 100 यातायात कर्मचारियों का स्थान बदल दिया गया है। नए स्पॉट तय किए जाने के बाद संकरे रास्तों पर जाम दूर करने प्रयास किया जा रहा है। पुलिस के सर्वे में सबसे ज्यादा पीली बिल्डींग, तेलीबांधा, आजाद चौक, आमा पारा चौक, पचपेढ़ी नाका ब्रिज और लोधीपारा मार्ग अब पिक ऑवर में परेशानी बढ़ाने वाले हैं।

सडक़ों में चौड़ाई जरूरी

बाटल नेक वाले हिस्सों में सबसे ज्यादा परेशानी है। कोशिश है यहां पर अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती बढ़ाकर जाम को जल्द से जल्द हटा सके। नए रास्तों के साथ सडक़ों में चौड़ीकरण बहुत जरूरी है।

 - सतीश सिंह ठाकुर, डीएसपी यातायात

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news