रायपुर

खुले मैदान में फेंक रहे मेडिकल कचरा, पार्षद ने नपं के सामने करवाया डंप
09-Jul-2022 2:01 PM
खुले मैदान में फेंक रहे मेडिकल कचरा, पार्षद ने नपं के सामने करवाया डंप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अभनपुर, 9 जुलाई। 
नगर पंचायत अभनपुर में पार्षद उत्रसेन गहिरवारे के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। पार्षद ने नगर पंचायत पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कचरा नगर पंचायत कार्यालय के सामने डंप करवा दिया। दरअसल यह कदम इसलिए उठाया गया कि पिछले 2-3 बरसों से अभनपुर के समस्त वार्डों का कचरा बस्ती होते हुए खुले मैदान में डंप करवाया जा रहा है।

हाल ही में नगर में नवीन बीएमओ के पदस्थापना के बाद स्वास्थ्य सुविधा बेहतर हो पाई है, लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उत्पन्न खतरनाक अपशिष्ट जो संक्रामक, रासायनिक या रेडियोधर्मी हो सकती है, उसे भी नगर पंचायत द्वारा खुले में डंप करवाने से नगर में नई बीमारियों का संक्रमण होने की आशंका है।  नगर के तमाम अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं में उपयोग होने के बाद उत्पन्न हो रहे स्वास्थ्य अपशिष्टों को पंचायत द्वारा खुले में डंप करवाने से कुछ परिस्थितियों में डाइऑक्साइड, फ्य़ूरान और पार्टिकुलेट मैटर का उत्सर्जन हो सकता है। यहां तक कि नगर में सुई और सिरिंज, पॉलीथीन सहित डिस्पोजल जैसे खतरनाक अपशिष्ट को खाने से लगभग 35 मवेशियों की मौत की खबर भी सामने आई है।
खुले में नगर का पूरा कचरा डंप होने से भारी मात्रा आसपास की खेती प्रभावित हो रही है, जिससे किसान भी मायूस हो रहे हैं। इक_े कचरों का गंदे पानी की निस्तारी भ तालाब में हो रही है।
शिकायतों पर भी समाधान नहीं

पार्षदों का आरोप है कि इन समस्याओं को लेकर जिम्मेदारों को अवगत करवाया, परंतु ध्यान देना जरूरी नहीं समझा। जिसके चलते नगर पंचायत कार्यालय के सामने कचरा डंप करवाया गया, ताकि जिम्मेदार सुध ले सके।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news