रायपुर

10 बोगियों की स्पेशल ट्रेन में दौरा कर रहे रेल्वे बोर्ड के अध्यक्ष-सदस्य
09-Jul-2022 5:45 PM
10 बोगियों की स्पेशल ट्रेन में दौरा कर रहे रेल्वे बोर्ड के अध्यक्ष-सदस्य

रायपुर, 9 जुलाई। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष, सीईओ विनय कुमार पाठक शुक्रवार देर रात रायपुर आने के बाद झारसुगुड़ा-राउरकेला रवाना हो गए। 4 दिन के दौरे पर आए पाठक का वापसी में भी रायपुर में कोई कर्यक्रम नहीं है। शुक्रवार रात राजधानी में मौसम खराब होने के कारण विमान देर से आया। श्री पाठक को शाम 6बजे आना था लेकिन वे रात 10 बजे के करीब आए। उनके साथ रेलवे बोर्ड के एक सदस्य के भी आने की जानकारी सूत्रों ने दी है। एयापोर्ट से वे रेलवे कॉलोनी स्थित रेस्ट हाऊस में डिनर के लिए गए और फिर रात 11.45 बजे स्पेशल ट्रेन से राऊरकेला रवाना हो गए। सीआरबी के लिए 10 बोगियों की स्पेशल ट्रेन तैयार की गई। इसमें एक जीएम कैरेज 2एसएलआर,पेंट्रीकार भी हैं।

सीआरबी स्पेशल के लिए कुछ यात्री ट्रेनों को डिटेन किए जाने की भी खबर  है। पाठक और अन्य अफसर शनिवार को राऊरकेला निरीक्षण के बाद शाम को बिलासपुर लौटेंगे। वहां रात्रि विश्राम के बाद वे, रविवार को कोरबा में कोल खदानों की साइडिंग का भ्रमण करेंगे। उसके बाद रायपुर आकर दिल्ली जौट जायेंगे। अब के टूर प्रोग्राम के मुताबिक वापसी में भी सीआरबी का रायपुर में कोई कार्यक्रम नहीं हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news