रायपुर

इस्पात उद्योगों को पैकेज, 49111करोड़ का निवेश आएगा
09-Jul-2022 6:37 PM
इस्पात उद्योगों को पैकेज, 49111करोड़ का निवेश आएगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 जुलाई। राज्य सरकार ने इस्पात उद्योगों (स्पंज आयरन एण्ड स्टील) के लिए बी - स्पोक पॉलिसी अन्तर्गत विशेष प्रोत्साहन पैकेज अनुमोदन किया।

इस पैकेज के अंतर्गत पूर्व में 10 इकाईयों के लिए विशेष प्रोत्साहन पैकेज निर्धारित किया गया था । जिनका निवेश 4274 करोड़ रू 0 एवं रोजगार 5515 संभावित है । आज अनुमोदित प्रस्ताव अनुसार 91 संस्थानों ने स्टील पर आधारित इकाईयों की स्थापना के लिए राज्य सरकार के साथ एमओयू किये हैं । इससे लगभग 49115 करोड़  का निवेश एवं लगभग 57566 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होने की संभावना है । इन इकाईयों की स्थापना से राज्य को आगामी 10 वर्षों में लगभग 50,000 करोड़ की अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होना संभावित है । दो दिन पूर्व हुए कैबिनेट में इसे मंजूरी मिलने के बाद उद्योग विभाग इसकी अधिसूचना जारी करेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news